Temple Jewellery Design: फेस्टिव सीजन में पाएं रॉयल लुक, इन टेंपल ज्वेलरी डिजाइंस से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती

By Ek Baat Bata | Sep 24, 2025

त्योहारों का सीजन शुरू होते ही महिलाएं शॉपिंग करना शुरू कर देती हैं। इस दौरान महिलाएं ज्वेलरी, आउटफिट और फुटवियर आदि की शॉपिंग करती हैं। वहीं कुछ महिलाएं त्योहार के सीजन में अपने लिए खास ज्वेलरी की तलाश करती हैं, जिसको वियर करने के बाद उनका लुक रॉयल दिखे और हर कोई उनकी तारीफ करे। ऐसे में आप भी इस बार यूनिक और सिंपल डिजाइन वाली ज्वेलरी खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इसके लिए टेंपल ज्वेलरी का ऑप्शन सबसे बेस्ट है। इस ज्वेलरी को आप किसी भी आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ टेंपल ज्वेलरी सेट के बारे में बताने जा रहे हैं।

डबल लेयर टेंपल ज्वेलरी सेट

अगर आप सिंपल सिल्क साड़ी वियर कर रही हैं, तो आप डबल लेयर टेंपल ज्वेलरी सेट को कैरी कर सकती हैं। यह ज्वेलरी सेट पहनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। इसमें आपका लुक भी काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा। मार्केट में आपको इस तरह के सेट काफी आसानी से मिल जाएंगे। वहीं इस सेट के साथ मैचिंग के इयररिंग्स भी मिलेंगे। आप इसको आउटफिट के कलर कॉन्ट्रास्ट के हिसाब से मैच करके कैरी कर सकती हैं।

चोकर टेंपल ज्वेलरी नेकलेस सेट

अपने लुक में रॉयल टच देने के लिए आप चोकर टेंपल ज्वेलरी सेट को कैरी कर सकती हैं। आजकल इस तरह के नेकलेस काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं। वहीं इसको वियर करने के बाद आपका लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा। इस ज्वेलरी सेट में आपको मां लक्ष्मी का डिजाइन मिलेगा और पर्ल भी मिलेगा। वहीं साथ में सेम डिजाइन के इयररिंग्स भी मिलेंगे। यह नेकलेस सेट पहनने के बाद काफी अच्छा लगेगा।

ट्रेडिशनल डिजाइन वाला टेंपल ज्वेलरी सेट

अगर आप भी अपने लुक को ट्रेडिशनल टच देना चाहती हैं, तो आप ट्रेडिशनल डिजाइन वाला टेंपल ज्वेलरी सेट कैरी कर सकती हैं। यह ज्वेलरी सेट पहनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। इस सेट में आपको इयररिंग्स भी मैचिंग के मिलेंगे। इसमें स्टोन और पर्ल वाला डिजाइन मिलेगा, जिससे यह सेट काफी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आता है। आप मार्केट से इस तरह के सेट 500 से 1000 रुपए तक में खरीद सकती हैं।

ऐसे में इस तरह की टेंपल ज्वेलरी को वियर करने के बाद आप अपने लुक को क्रिएटिव बना सकती हैं। इसमें आपका लुक भी काफी ज्यादा सुंदर नजर आएगा। आपको मार्केट में इस तरह की ज्वेलरी डिजाइन के कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे।