Fashion Tips: इस सीज़न वार्डरोब में शामिल करें रैप टॉप, जींस संग दिखें डीवा

By Ek Baat Bata | Aug 25, 2025

ऑफिस और आउटिंग के समय जींस पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि यह आपको इसमें कई सारे डिजाइन ऑप्शन मिल जाते हैं। लेकिन अगर आप जींस में अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो आप रैप टॉप स्टाइल कर सकती हैं। यह टॉप न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है और इसमें आपका लुक अलग और खूबसूरत नजर आएगा। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले रैप टॉप दिखाने जा रहे हैं, साथ ही उनको स्टाइल करने के टिप्स भी बताएंगे। यह टॉप जींस के साथ पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और आप इनको ऑफिस या फिर आउटिंग के दौरान पहन सकती हैं।

ज्योमेट्रिक प्रिंट रैप टॉप

लूज या ब्लैक कलर की बैगी स्टाइल वाली जींस के साथ आप ज्योमेट्रिक प्रिंट रैप टॉप कैरी कर सकती हैं। यह टॉप बाहर जाने के दौरान पहन सकती हैं। इसमें आपका लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा। इस तरह के टॉप आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएंगे। वहीं आप चाहें तो 400 रुपए के आसपास ऑफलाइन खरीद सकती हैं।

एब्सट्रैक्ट प्रिंट रैप स्टाइल टॉप

अगर आप कहीं घूमने जा रही हैं तो एब्सट्रैक्ट प्रिंट रैप स्टाइल टॉप को कैरी कर सकती हैं। आप लाइट कलर की जींस के साथ यह टॉप कैरी कर सकती हैं। इसमें आपका लुक काफी खूबसूरत नजर आएगा। यह टॉप आपको मार्केट के अलावा ऑनलाइन भी मिल जाएगा। इस टॉप की कीमत 300-400 रुपए में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

प्रिंटेड रैप स्टाइल टॉप

अगर आप ऑफिस में स्टाइलिश लुक पाना चाहते हैं, तो आप प्रिंटेड रैप स्टाइल टॉप का चुनाव कर सकती हैं। यह टॉप कॉलर डिजाइन में है और रैप स्टाइल में आता है। इस टॉप में आपका लाइट और डार्क दोनों कलर की जींस के साथ परफेक्ट लगेगी। इसमें आपका लुक बेहद प्यारा और खूबसूरत लगेगा।

कॉटन रैप स्टाइल टॉप

सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए आप कॉटन रैप स्टाइल टॉप वियर कर सकती हैं। यह टॉप कॉटन फैब्रिक में है और आप सिंपल लुक पाने के लिए जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह टॉप आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के टॉप आपको 400-600 रुपए की कीमत में खरीद सकती हैं।