सर्दियों में कम करना चाहते हैं वजन तो अपनाएं ये टिप्स, कुछ ही दिनों में गायब हो जाएगी लटकती हुई तोंद

By Ek Baat Bata | Jan 19, 2022

सर्दियों में हमारे वजन तेजी से बढ़ता है क्योंकि इस मौसम में हम सभी थोड़ी आलसी हो जाते हैं। इसके साथ ही गरमागरम परांठे, समोसे, सूप और हलवा खाकर पेट की चर्बी बढ़ना आम बात है। लेकिन आप अपने खानपान और जीवनशैली में कुछ छोटे-मोटे बदलाव करके सर्दियों में भी अपने वजन को बढ़ने से रोक सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिनकी मदद से आप सर्दियों में तेजी से  वजन कम कर सकते हैं -  

खानपान हो सही 
सर्दियों में समोसे-कचौड़ी, क्रीमी सूप और गाजर का हलवा जैसी चीजें  खाए बिना मन नहीं मानता है। लेकिन इससे आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है। अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो अधिक कार्ब्स, मीठे और तला भुना खाने से परहेज करें। इसके साथ ही आप अपनी डाइट में हरी सब्जियां, मौसमी फल, कक्विनोआ, शकरकंद, नट्स, अंडे आदि शामिल कर सकते हैं।

खूब पानी पिएँ 
अक्सर सर्दियों में हमारा पानी का इनटेक कम हो जाता है। लेकिन कम पानी पीने से शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है और उसके साथ ही यह आपकी भूख को भी बढ़ा सकता है। अपने वजन को बढ़ने से रोकने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। आप सर्दियों में गुनगुने पानी का सेवन कर सकते हैं। इससे शरीर में जमा फैट को कम करने में मदद मिलती है और ब्लड सरकुलेशन भी बेहतर बनता है।
 
एक्टिव रहें 
सर्दियों के मौसम में आराम करने का मन करता है। ऐसे में सुस्त जीवन शैली के कारण शरीर में फैट बढ़ने लगता है। सर्दियों में अपने वजन को नियंत्रित करने के लिए रोजाना व्यायाम करें। अगर आप ठंड के कारण बाहर नहीं जा सकते हैं तो घर में रहकर ही व्यायाम करें। आप चाहें तो रस्सी कूदना, डांस करना और एरोबिक एक्सरसाइज जैसी इनडोर एक्टिविटीज से वजन कम कर सकते हैं।

हर्बल टी पिएँ 
सर्दियों में भूख लगने पर हम जंक फूड खा लेते हैं या ठंड लगने पर चाय-कॉफी का सेवन करते हैं।  लेकिन दूध से भरी चाय के बजाय आप हर्बल या ब्लैक कॉफी ले सकते हैं । इससे आपका मेटाबॉलिज्म तेज होगा और आप जल्दी फैट बर्न कर पाएंगे।
 
थोड़ी-थोड़ी देर में खाएं 
आमतौर पर देखा जाता है कि सर्दियों में भूख ज्यादा लगती है। ऐसे में आप एक बार में ज्यादा खाने की वजह थोड़ी-थोड़ी देर में खाना खाएं। इससे आपका पेट लंबे समय तक भरा रहेगा और आप जंक फूड का सेवन कम करेंगे। आप दिनभर में तीन स्मॉल मील ले सकते हैं। इसमें आप मौसमी फलों, नट्स, सलाद आदि का सेवन करें।