छोटी सी काली मिर्च में समाये हैं अनगिनत फायदे, जानकर हो जायेंगे हैरान

By Ek Baat Bata | Apr 02, 2020

छोटी सी काली मिर्च को हर कोई अपने खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए इस्तेमाल में लाते हैं। छोटी सी दिखने वाली काली मिर्च के फायदे तो बहुत है पर बहुत कम लोग हैं जो इन फायदों के बारे जानते हैं। खाने में स्वाद बढ़ाने के अलावा काली मिर्च त्वचा, बालों और अन्य चीज़ो के लिए भी फायदेमंद होती है। काली मिर्च के इन्हीं फायदों के बारे में आज हम आपको बताएंगे।

1. सर्दी खांसी के लिए 
काली मिर्च में एंटीबैक्टीरिल गुण मौजूद होते हैं, इसी वजह से काली मिर्च का इस्तेमाल सदियों से सर्दी खांसी से बचने के लिए किया जाता रहा है। सर्दी खांसी होने पर आप चाय में काली मिर्च का इस्तेमाल कर सकते है और काली मिर्च के पाउडर के साथ शहद मिला कर उसका सेवन भी कर सकते हैं। 

2. गले की खराश के लिए 
गले में खराश होने पर भी आप काली मिर्च का उपयोग कर सकते हैं। काली मिर्च को पानी में उबाल कर पीने से आपको गले की खराश से रहत मिलेगी।

3. कैंसर से बचाव के लिए 
काली मिर्च में पिपेरिन होता है जो आंतो में मौजूद कई पोषक तत्वों के अवशोषण को बढ़ाता है। जिससे कई तरह के कैंसर से आपके शरीर का बचाव होता है।

4. मसूड़ों की सूजन के लिए 
मसूड़ों की सूजन के लिए काली मिर्च बहुत फायदेमंद है। काली मिर्च में नमक और पानी मिलाकर उसका पेस्ट तैयार करें, अब इस पेस्ट को मसूड़ों पर लगा कर धीरे धीरे मालिश करें, इससे आपको सूजन और दर्द सोनो में राहत मिलेगी।

5. दांतों के दर्द के लिए 
दांतों के दर्द के लिए आप लॉन्ग के तेल में काली मिर्च का पाउडर मिला कर उससे दांतो की मालिश करें, इससे आपको दर्द से राहत मिलेगी।

6. गैस की समस्या के लिए 
खाने में रोजाना काली मिर्च का सेवन करने से आपको गैस की समस्या से राहत मिलेगी।

7. वजन कम करने के लिए 
काली मिर्च का रोजाना इस्तेमाल आपको वजन कम करने में मदद करेगा। काली मिर्च में मौजूद तत्व फैट सेल्स को तोड़ते हैं जिससे आपका वजन कम होता है।

8. पाचन के लिए 
रोजाना काली मिर्च का सेवन करने से पेनक्रिएटिक एंजाइम पर अच्छा और सकारात्मक असर पड़ता है, जिससे आपकी पाचन शक्ति मजबूत होती हैं।

9. ब्लड शुगर के लिए 
काली मिर्च में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण ब्लड में शुगर के स्तर को संतुलित करने में मदद करते हैं। ब्लड शुगर संतुलित रखने के लिए काली मिर्च का सेवन बहुत फायदेमंद उपाय है।

10. तनाव के लिए 
तनाव और डिप्रेशन की समस्या होने पर काली मिर्च का सेवन करना फायदेमंद साबित होगा। काली मिर्च में मौजूद पिपेरिन, दिमाग को शांत रखने वाले केमिकल (सेरोटोनिन) को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे आपको तनाव से राहत मिलती है।

11. भूख के लिए 
जिन लोगो को भूख ना लगने की समस्या होती हैं, काली मिर्च का सेवन करना उनके लिए एक फायदेमंद उपाय है।

12. झुर्रियों के लिए 
काली मिर्च में मौजूद गुण झुर्रियां पैदा करने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते है। काली मिर्च वक्त से पहले चेहरे पर पड़ने वाली झुर्रिया को रोकती है।

13. डैंड्रफ के लिए 
डैंड्रफ के उपचार के लिए काली मिर्च एक फायदेमंद नुस्खा है। काली मिर्च के पाउडर को दही में मिलाकर आधे घंटे के लिए सिर पर लगा लें, इसके बाद इसे पानी से धो लें। 

14. डायबिटीज के लिए 
काली मिर्च का रोजाना इस्तेमाल करना डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है। काली मिर्च हाइपरग्लेसेमिया को नियंत्रित करने में मदद करती है, जिससे डायबिटीज के उपचार में सहायता मिलती है।

15. धूम्रपान के लिए 
एक वैज्ञानिक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि काली मिर्च का रोजाना इस्तेमाल, धूम्रपान की तलब को रोकता है। इसलिए अगर आप भी धूम्रपान करना छोड़ना चाहते हैं तो आज ही अपने खाने में काली मिर्च का उपयोग शुरू करें।