Relationship Tips: इन तरीकों से करें निगेटिव और टॉक्सिक लोगों की पहचान, फौरन बनाएं दूरी

By Ek Baat Bata | May 13, 2025

हर किसी की जिंदगी में कोई न कोई ऐसा इंसान जरूर होता है, जो निगेटिव और टॉक्सिक होता है। इन लोगों को झेलना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि कई बार लोगों को पता नहीं चल पाता है कि सामने वाला कैसा इंसान है। इसलिए किसी भी व्यक्ति के स्पष्ट गुणों और आपके प्रति व्यवहार ध्यान देना चाहिए। इस बारे में बहुत कुछ पता चलता है कि सामने वाला व्यक्ति आपके साथ कैसा रिश्ता रखता है। अगर वह अपने हाव-भाव या शब्दों से आपको नीचा दिखाने का काम करते हैं या फिर सम्मान से पेश नहीं आते हैं। तो जरूर यह निगेटिव व्यक्ति है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि नेगेटिव और टॉक्सिक लोगों से कैसे और कब दूर रहें।

हमेशा नेगेटिव रहना
एक निगेटिव व्यक्ति की सबसे बड़ी पहचान होती है कि वह हमेशा निगेटिव रहता है। वह हमेशा आपके बारे में शिकायत करते रहेंगे और आपकी आलोचना करेंगे। साथ ही आपके साथ ठंडा व्यवहार रखेंगे। यह सब न सिर्फ आपके लिए बल्कि दूसरों के लिए भी यही व्यवहार रहता है।

सहानुभूति की कमी
टॉक्सिक लोगों की एक पहचान और है कि उनके अंदर सहानुभूति की कमी होती है। इसलिए उनको किसी की भावनाओं, संघर्षों या फिर समस्याओं की परवाह नहीं है। ऐसे लोग किसी की फीलिंग्स को नहीं समझते हैं। यह लोग यह भी नहीं पूछते कि आप ठीक भी हैं या नहीं।

चालाकी दिखाने का प्रयास
अक्सर टॉक्सिक लोग गैसलाइटिंग, माइंड गेम खेलने या अपने शब्दों और काम के जरिए आपको कंट्रोल करने का प्रयास करेंगे। इसलिए इस तरह के मामलों में आपको सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें।

ऐसे करें हैंडल
बता दें कि टॉक्सिक लोगों से डील करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप ऐसे लोगों से दूरी बना लें। ऐसे लोगों से कम से कम बात करें। वहीं अगर कोई ऑफिस का व्यक्ति टॉक्सिक है, तो उनसे सिर्फ काम की बात करें। प्रयास करें कि बातचीत के लिए कोई नोट या मेल लिखकर छोड़ दें। वहीं अगर आप सोशल मीडिया पर कोई टॉक्सिक व्यक्ति से कनेक्ट हैं, तो उनको ब्लॉक कर दें।