Relationship Tips: आपकी ये आदतें रिश्ते में पैदा कर सकती हैं दूरियां, वरना टूटकर बिखर सकता है आपका रिलेशनशिप
By Ek Baat Bata | Apr 15, 2025
किसी भी रिश्ते को निभाने के लिए दोनों पार्टनर्स का एफर्ट डालना बेहद जरूरी होता है। हालांकि एक रिश्ते में एक पार्टनर की लापरवाही से रिश्ते की मजबूती पर बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ एक लॉन्ग टर्म रिलेशनशिप कायम करना चाहते हैं, तो आपको अपनी कुछ आदतों को सुधारने का प्रयास करना चाहिए वरना आपका रिश्ता टूट भी सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको छोड़ देना चाहिए।
बात का बतंगड़ बनाना
बता दें कि कुछ लोगों को बात का बतंगड़ बनाने की आदत होती है। जिसकी वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच दूरियां पैदा होने लग सकती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने रिश्ते को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो एक-दूसरे की छोटी-मोटी बातों को नजरअंदाज करें। क्योंकि छोटी-छोटी चीजों पर बहस करने से रिश्ता कमजोर पड़ सकता है।
फैमिली की बुराई करना
अगर आप भी अपने पार्टनर के सामने उनकी फैमिली की बुराई करते हैं या फिर उनमें कमियां निकालते हैं, तो आपको ये आदत फौरन छोड़नी चाहिए। क्योंकि आपकी इस आदत की वजह से आपका पार्टनर हमेशा के लिए आपके दूर हो सकता है। रिश्ते की मजबूती के लिए पार्टनर के साथ फैमिली की भी रिस्पेक्ट करनी चाहिए। वहीं हेल्दी रिश्ते के लिए आपको किसी के साथ अपने पार्टनर को कंपेयर नहीं करना चाहिए।
पल-पल की खबर देना
आज के समय में अधिकतर लोग अपने रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर अपटेड देते रहते हैं। किसी बात पर बहस हो तो पार्टनर से बात करने की बजाय स्टेटस या फिर स्टोरी पोस्ट करते हैं। इस तरह से सोशल मीडिया पर पल-पल की खबर देना आपके रिश्ते पर भारी पड़ सकता है। आप सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को ताने मारने की बजाय एक-दूसरे के सामने बैठकर बात करें। इससे आपका झगड़ा सुलझ सकता है।