Relationship Tips: रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए पार्टनर से जरूर बोलने चाहिए ये 5 झूठ

By Ek Baat Bata | Mar 19, 2025

हमारे बड़े-बूढ़े हमें यही सिखाते हैं कि कभी झूठ नहीं बोलना चाहिए। खासतौर पर जब बात पार्टनर की हो, तो आपको उनके साथ सबसे ज्यादा ईमानदारी दिखाई चाहिए। क्योंकि पार्टनर के साथ पूरी जिंदगी बितानी होती है। ऐसे में आप झूठ बोलकर कुछ समय तो अच्छा गुजार सकते हैं, लेकिन पूरी जिंदगी नहीं। लेकिन कई बार जरूरत से ज्यादा सच लोगों के रिश्तों को बिगाड़ सकता है। इसलिए आप कभी-कभी झूठ का सहारा ले सकते हैं। लेकिन यह झूठ किसी गलती को सुधारने के लिए नहीं बोलने चाहिए। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे झूठ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके रिश्ते को अधिक मजबूत बना सकते हैं।

गिफ्ट की करें तारीफ
अगर आपके पार्टनर ने आपको कोई गिफ्ट दिया है, तो उसकी तारीफ जरूर करें। भले ही फिर वह गिफ्ट आपको बिलकुल भी पसंद नहीं आया हो। लेकिन फिर भी सामने वाले की फीलिंग्स की कद्र करें और उनके लाए गिफ्ट की तारीफ करें।

मनोबल बढ़ाएं
आपके द्वारा अपने पार्टनर को कही गई एक लाइन कि 'आप इतने अच्छे से सब मैनेज कर लेते हो' उनका मनोबल बढ़ा सकती है। एक व्यक्ति ऑफिस के साथ-साथ घर की भी जिम्मेदारी संभालका है। हालांकि कई बार काम अधिक होने की वजह से वह अपना बेस्ट नहीं दे पाते हैं। ऐसे में आप अगर उनकी झूठी तारीफ भी करते हैं, तो इससे उनको अच्छा महसूस लगेगा।

खाने की तारीफ करें
अगर आपका पार्टनर आपके लिए प्यार से कुछ बनाते हैं, तो आपको उनके एफर्ट पर ध्यान देना चाहिए। ऐसा भी हो सकता है कि उनके खाने में कुछ कमी रह गई हो, या फिर उनके द्वारा बनाया गया खाना आपको कम पसंद आया हो। लेकिन आप उस कमी को नजरअंदाज कर पार्टनर की तारीफ करें।

लुक्स की तारीफ करें
अगर आपका पार्टनर कोई नया लुक कैरी करता है, तो आपको उसकी तारीफ करनी चाहिए। फिर भले ही आपके पार्टनर का यह लुक पसंद नहीं आया हो। आप चाहें तो बाद में धीरे से उनके सामने प्यार से अपनी बात सामने रखें।

आई मिस यू कहें
हालांकि यह संभव नहीं होता है कि आप अपने पार्टनर को हमेशा मिस करें। लेकिन अगर आप बीच-बीच में पार्टनर को आई मिस यू कहेंगे। तो इससे आपके पार्टनर को एहसास होगा कि आप उनके कितना प्यार करते हैं। वहीं ऐसा करने से कई बार बड़े-बड़े झगड़े भी सुलझ जाते हैं।