Cleaning Tips: गंदे फ्रिज को इन टिप्स की मदद से चमकाएं नए जैसा, नहीं पनप पाएंगे बैक्टीरिया
By Ek Baat Bata | Jun 03, 2023
सिर्फ गर्मियों में ही नहीं बल्कि हर मौसम में फ्रिज का इस्तेमाल होता है। यह हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। हालांकि मौसम के मुताबिक फ्रिज की कूलिंग को कम ज्यादा किया जा सकता है। वैसे तो हर रोज ही भरपूर तरीके से फ्रिज का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन जब इसकी सफाई की बात आती है तो हम कई बार फ्रिज की सफाई करना स्किप कर देते हैं। बता दें कि फ्रिज की साफ-सफाई हमारी सेहत के लिए भी काफी जरूरी होती है।
क्योंकि फ्रिज में पानी से लेकर खाना आदि भी स्टोर किया जाता है। ऐसे में अगर फ्रिज को साफ न किया जाए तो इसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। जिससे हमारी सेहत भी बिगड़ सकती है। वहीं फ्रिज की साफ-सफाई करना काफी मुश्किल भरा टास्क होता है। लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप फ्रिज को आसानी से साफ कर सकते हैं। वहीं आपका फ्रिज एकदम नए जैसे चमकने लगेगा।
फ्रिज को ऐसे करें खाली
फ्रिज की सफाई करने से पहले उसमें रखे हुए सारे सामना को बाहर निकाल दें। वहीं फ्रिज की दरवाजे की दरारों से भी सारे सामान को बाहर निकाल लें। वहीं साफ-सफाई करने से पहले फ्रिज का प्लग स्विच बोर्ड से निकालना न भूलें।
फ्रिज के भीतर की सफाई
फ्रिज के अंदरूनी हिस्से की सफाई करने के लिए कॉटन कपड़े का इस्तेमाल करना चाहिए। सबसे पहले कॉटन के कपड़े में भिगोकर निचोड़ लें और फिर इसके बाद फ्रिज को अच्छी तरीके से क्लीन करें। इससे फ्रिज के अंदर लगी गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।
बेकिंग सोडा
कई बार फ्रिज में सब्जी और मसाले आदि रखने के दौरान उसके जिद्दी दाग फ्रिज में लग जाते हैं। इन जिद्दी दागों को साफ करने के लिए एक कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच डिटर्जेंट को घोलकर स्प्रे बॉटल में भर लें। इसके बाद स्प्रे करते हुए सूखे कॉटन के कपड़े की मदद से जिद्दी दागों को हल्के हाथों से क्लीन करें। इससे आपका फ्रिज नए जैसा हो जाएगा।
वाइट विनेगर
फ्रिज को साफ करने के लिए वाइट विनेगर का इस्तेमाल सबसे बेस्ट होता है। इसके लिए एक कप पानी में तीन-चार चम्मच विनेगर मिक्स कर लें। फिर कॉटन कपड़े को इस घोल में डुबोकर निचोड़ लें। इसके बाद उसी कपड़े से फ्रिज के दरवाजे, शेल्फ, ड्रॉर और बास्केट आदि को साफ कर लें। इस तरीके से फ्रिज से गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।