घर से हैं दूर तो होली पर इन बातों का रखें ख्याल

By Ek Baat Bata | Mar 15, 2021

होली में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं। होली रंगों और खुशियों का त्यौहार है। चारों तरफ रंग, हर्षोल्लास और तरह-तरह के पकवानों की खुशबू से हवा भी खुशनुमा हो जाती है। परिवार और दोस्तों के साथ होली खेलने का मज़ा ही कुछ और होता है। रंग-गुलाल और पानी की फुहारों के बीच, हर कोई अपने अपनों के साथ कुछ खास पल बिताता नज़र आता है। हालाँकि, आजकल बाजारों में उपलब्ध गुलाल में केमिकल्स और कांच के टुकड़े मौजूद होते हैं। जो आपकी त्वचा और बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बाहर होली खेलने जाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए -