घर में चींटियों का आना कई बार बड़ी मुसीबत की वजह बन जाती है। क्योंकि जरा सी लापरवाही के कारण चींटियों की लंबी कतार पूरे घर में फैल जाती है। डाइनिंग टेबल पर रखा खाने का सामान हो या फिर किचन में रखी मिठाई हो, अचानक ही चींटियों का झुंड आ धमकता हैं। हालांकि चींटियां सिर्फ खाने-पीने की चीजों तक ही सीमित नहीं रहती हैं। कई बार चींटियां कपड़ों, बिस्तर या अलमारी तक भी पहुंच जाती हैं। ऐसे में इन कपड़ों को पहनने से या फिर बिस्तर पर बैठते ही काटने लगती हैं। इनमें फॉर्मिक एसिड जहर पाया जाता है, जिसके कारण स्किन पर लाल चकत्ते पड़ जाते हैं। तो ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि इनसे छुटकारा कैसे पाया जाए।
घर में क्यों आती हैं चींटियां
स्काउट चींटियां
यह चींटियां खाने-पीने और रहने की जगह देखने आता हैं और फिर दूसरी चींटियों को बुलाती हैं।
खाने-पीने की चीजों को खुला छोड़ने से चींटियां आ सकती हैं।
नमी वाली जगह चींटियों के रहने के लिए काफी सही होती है।
चींटियां ज्यादा गर्मी और ठंडी झेल नहीं पाती हैं, ऐसे में उनका घर में रहना खाना आसान होता है।
इसके अलावा में दीवारों की सुरक्षित दरारों में कॉलोनी बनाने के लिए आ सकती हैं।
पानी की तलाश में सिंक, बाथरुम और किचन में आ सकती हैं।
साफ-सफाई का ध्यान न रखने के कारण भी चींटियां आ सकती हैं।
पेट्स का खाना-पानी खुले में रखने या फिर उनकी गंदगी करने से चींटियां आ सकती हैं।
घर में चींटियों को आने से रोकने का तरीका
खाने-पीने की चीजों को खुला नहीं छोड़ना चाहिए।
खाने-पीने की चीजें एयरटाइट डिब्बे में रखना चाहिए।
किचन के फर्श को हमेशा साफ-सुथरा रखना चाहिए।
अगर खाने की कोई भी चीज गिर जाए, तो इसको फौरन साफ कर देना चाहिए।
बच्चों को इधर-उधर घूमकर खाने से मना करना चाहिए।
वहीं रात में बचे खाने को अच्छे ढककर रखना चाहिए।
चींटियों के आने के रास्ते को बंद करके रखना चाहिए।
फर्श या टाइल्स की दरारों को सील करके रखें।
घर की दीवारों की दरारों को बंद करें।
खिड़कियों और दरवाजों को सील करें।
पानी या इलेक्ट्रिक वायरिंग के स्पेस को सील करें।
चींटियों को भगाने के घरेलू तरीके
विनेगर और पानी मिलाकर चींटियों के आने वाले रास्ते पर स्प्रे करें।
चींटियों की कॉलोनी को खोजकर इसमें गर्म पानी डालें।
नींबू का रस चींटियों के आने-जाने वाले रास्ते पर स्प्रे करें।
आप चींटियों को आने से रोकने के लिए चाक से रेखा बनाएं।
चींटियों को एसेंशियल ऑयल की खूशबू नहीं पसंद होती है। इसलिए आप इससे घर स्प्रे करें।
चींटियों को आने से रोकने के लिए आप दालचीनी और कॉफी ग्राउंड्स को एंट्री प्वॉइंट रखें।
बेकिंग सोडा और चीनी पाउडर मिलाकर चींटियों के रास्ते में रखें। इसको खाने से चींटियां मर जाती हैं।
चींटियों के आने-जाने वाले रास्ते पर लाल मिर्च पाउडर छिड़कना चाहिए।
चींटियों के आने-जाने वाले रास्ते या कॉलोनी के बाहर टैल्कम पाउडर छिड़कें।
चींटियों को खत्म करने के लिए चीनी और सुहागा मिलाकर रखें। यह स्लो पॉइजन की तरह काम करता है।
चींटियों की समस्या को खत्म करने के लिए पेस्ट कंट्रोलर की सहायता ले सकते हैं।