Women Fashion: साड़ी के साथ एलिगेंट लुक देने का काम करेंगे ये ब्लाउज डिजाइंस, हर कोई देखता रह जाएगा लुक

By Ek Baat Bata | Jul 11, 2025

फैशन की दुनिया में कितने भी नए ट्रेंड्स आ जाएं, लेकिन महिलाओं की पहली पसंद साड़ी रहती है। साड़ी की लोकप्रियता का एक कारण यह भी है कि इसमें लगातार नए और स्टाइलिश बदलाव, जोकि हर उम्र और पसंद की महिलाओं को अच्छे लगते हैं। जैसे-जैसे साड़ी में नयापन आता जा रहा है, महिलाओं के लिए इसका चुनाव करना थोड़ा मुश्किल होता जा रहा है। लेकिन सबसे ज्यादा उलझन साड़ी के ब्लाउज को लेकर होती है, क्योंकि आजकल पूरे ओवर ऑल लुक में ब्लाउज ही सबसे ज्यादा ध्यान खींचता है।

ऐसे में आज हम आपको उन ब्लाउज डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो छोटे ब्रेस्ट साइज वाली महिलाओं के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। आप इस डिजाइनों वाले ब्लाउज को किसी भी अच्छे टेलर से सिलवा सकती हैं। अगर आपकी बॉडी फ्लैट है, तो साड़ी के साथ एलिगेंट और बैलेंस्ड लुक पाने के लिए ब्रेस्ट में थोड़ी सी वॉल्यूम एड करनी होगी। तो आइए जानते हैं इन ब्लाउज डिजाइंस के बारे में, जो आपके साड़ी लुक को ग्लैमरस और फिगर को भी ब्यूटिफुल दिखाएंगे।

स्‍वीटहार्ट पैडेड ब्‍लाउज

यह ब्लाउज डिजाइंस काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली नेकलाइन है। छोटे आकार वाले ब्‍लाउज के लिए बेस्‍ट यह नेकलाइन बेस्ट रहती हैं और ब्रेस्ट को शेप देती हैं। अगर आप भी ब्रेस्ट साइज में थोड़ी वॉल्यूम एड करना चाहती हैं, तो आपको ब्लाउज में पैड जरूर लगाना चाहिए। इससे ब्रेस्ट साइज नॉर्मल से थोड़ा ज्यादा बड़े नजर आएंगे। वहीं साड़ी में आपको अच्छा फिगर मिल जाएगा। आप इसमें फुल स्लीव्स, हाफ स्लीव्स या केप स्लीव्स बनवा सकती हैं।

क्‍वीन ऐने ब्‍लाउज

यह ब्लाउज ब्रेस्ट शेप को डिफाइन करता है। बेसिकली यह एक नेकलाइन है, जिसको आप किसी टॉप, ड्रेस और ब्लाउज में देख सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ फ्रिल स्‍लीव्‍ज, कॉलर डिजाइन, केप स्‍लीव्‍ज, बैक बटन डिजाइन या फिर बैक कटउट डिजाइन काफी अच्छी लगती है। आप हैवी या लाइट वेट किसी भी तरह की साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज में क्वीन ऐने डिजाइन चाहिए, तो आपको लटकन वाली डोरी लगवानी चाहिए।

इल्‍यूजन नेकलाइन ब्‍लाउज

यह ब्लाउज हार्टशेप नेकलाइन के साथ हॉल्टर नेक स्टाइल में नेट का काम किया जाता है। यह नेट वर्क ब्‍लाउज के बेस कलर से मैच करता होता है। जिससे यह एक इल्यूजन क्रिएट करता है। यह आपके ब्रेस्ट को बड़ा दिखाता है। इस तरह के ब्लाउज पार्टी वियर साड़ी के साथ काफी अच्छे लगते हैं। आप इसको फुल स्लीव्स या स्लीव्लेस किसी भी अंदाज में बनवा सकती हैं। आपको मार्केट में 250 रुपए से 500 रुपए में ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे।

हॉल्‍टर स्‍ट्रैप्‍स ब्‍लाउज

यह ब्लाउज आपके ब्रेस्ट को अच्छे शेप में दिखाते हैं। इस तरह के ब्लाउज पहनने से आपका ओवर ऑल लुक अच्छा लगता है। हॉल्‍टर स्‍ट्रैप्‍स ब्‍लाउज में बैक में नॉट के लिए स्‍ट्रैप्‍स को खुला छोड़ सकती हैं। वरना नेक पर स्टिचिंग करा सकती हैं। कॉटन, शिफॉन और ऑर्गेंसा साड़ी के साथ के साथ यह ब्लाउज काफी अच्छे लगते हैं। अगर आपको साड़ी में ग्लैमरस लुक चाहिए, तो यह ब्लाउज डिजाइन बेस्ट है।

हाई नेक ब्‍लाउज डिजाइन

बता दें कि छोटे ब्रेस्‍ट के लिए हाईनेक ब्लाउज डिजाइन भी अच्छे होते हैं। इसमें आपको पैडेड ब्लाउज बनवाना चाहिए। जो आपके ब्रेस्ट पर वॉल्युम क्रिएट कर सकें। आप किसी भी कैजुअल प्रिंट वाली साड़ी के साथ हाई नेक ब्‍लाउज को कैरी कर सकती हैं। इस ब्लाउज की बस्ट हेम लाइन को कर्व अंदाज दे सकती हैं। साथ ही आपका ब्रेस्ट का शेप और भी खिलकर आता है।