अक्सर हम सभी फर्श पर लगे दाग हटाने के लिए क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं। वहीं घर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए लोग अक्सर मार्केट से तमाम तरह के क्लीनर प्रोडक्ट खरीदकर लाते हैं। जिससे किसी भी चीज के दाग को हटाने के लिए घंटों का समय न बर्बाद करना पड़े। इसके लिए कुछ लोग कमरे में अच्छी फ्रेग्रेंस वाले क्लीनर भी लगाते हैं। इन प्रोडक्ट्स को खरीदने में हर महीने अच्छा खासा खर्च हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि तेज पत्ता, नमक और विनेगर की मदद से आप घर की तमाम समस्याओं को हल कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन तीन चीजों की मदद से आप किस तरह से घर के काम को आसान बना सकती हैं।
पानी में उबालें तेज पत्ता
आमतौर पर तेज पत्ता का इस्तेमाल खाने में एक अलग स्वाद लाता है। जिन लोगों को मसाला चाय पीना पसंद होता है, वह भी इसका इस्तेमाल करते हैं। लेकिन तेज पत्ता को पानी में उबालने मात्र से घर की तमाम समस्याएं खत्म कर सकती हैं। इससे न सिर्फ घर की साफ-सफाई बल्कि कपड़ों से आने वाली बदबू भी दूर होती है।
इस घोल का करें इस्तेमाल
अगर आपके घर में भी छोटे-छोटे कीड़े या जीव घूमते नजर आते हैं, तो उसके लिए भी यह घोल काफी कारगर साबित हो सकता है। तेज पत्ते की खुशबू और विनेगर के अम्लीय गुण मिलकर फंगस और बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। इस घोल को बनाने के लिए भगोने में पानी लें और फिर इसको गैस पर चढ़ा दें। इसके बाद इसमें तेज पत्ता, नमक और विनेगर और नींबू के छिलके डालकर उबालें। अब दो-तीन उबाल आने के बाद इस लिक्विड को ठंडा करके स्प्रे बोतल में भरकर घर में चारों ओर छिड़कें।
ऐसे साफ करें टॉयलेट सीट
घर के बाथरूम को साफ करने के लिए आप तेज पत्ता, नमक और विनेगर को पानी में उबालकर बोतल में भरें। अब इस घोल को बाथरूम की टाइल्स, शॉवर एरिया और टॉयलेट सीट पर स्प्रे करें। फिर कुछ देर बाद इसको पोंछ दें, इससे सारी गंदगी और कीटाणु साफ हो जाएंगे और बदबू भी गायब हो जाएगी। खासकर यह घोल उन जगहों के लिए काफी अच्छा है, जहां पर नमी की वजह से गंदगी या फंगस की संभावना अधिक होती है।
फ्लोर क्लीनर के लिए करें इस्तेमाल
अगर आप घर की फर्श को साफ करने के लिए रोज-रोज मार्केट के चक्कर लगाती हैं। तो तेज पत्ता बड़े काम का है। पानी में तेज पत्ता, विनेगर और नमक डालकर 10-15 मिनट के लिए उबाल लें। जब यह लिक्विड ठंडा हो जाए, तो इसको ठंडा करके बोतल में भर लें। फिर जब भी पोछा लगाएं, तो इस घोल को पोछे वाले पानी में जरूरत के हिसाब से डालें। इससे फ्लोर कीटाणु रहित हो जाएगा।
कपड़ों की चमक के लिए करें इस्तेमाल
ऊपर बताए गए घोल को बनाकर आप कपड़ों पर लगे बदबू या दाग को हटा सकती हैं। आमतौर पर जिन लोगों को अधिक पसीना आता है। उनके कपड़ों से अजीब सी बदबू आती है। ऐसे में इन कपड़ों को धोने से पहले तेज पत्ता वाले घोल में कुछ देर भिगोकर रखने से कपड़ों की बदबू दूर हो जाती है।
नालियों की सफाई
अगर सप्ताह में दो बार घर में मौजूद ड्रेनेज की सफाई न की जाए, तो पानी रोकने और बदबू के आने जैसी समस्या होने लगती है। ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए यह घोल आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ नमक, तेज पत्ता और विनेगर को डालकर उबालना है। इस लिक्विड को धीरे-धीरे नाली में डालें। इससे जमी चिकनाई और गंदगी साफ हो जाती है और बदबू भी खत्म हो जाती है।