Home Decor: कार्टन और डिस्पोजल से घर पर बनाएं बेहद खूबसूरत विंड चाइम्स, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

By Ek Baat Bata | Nov 14, 2024

अक्सर त्योहार पड़ने पर हम सभी अपने घरों को सजाते हैं। हालांकि मार्केट में आपको घर की सजावट के लिए एक से बढ़कर एक शोपीस मिल जाएंगे। लेकिन अक्सर हमारे मन में एक बात जरूर आती है कि मार्केट से सामान खरीदने पर उनका डेकोरेटिव आइटम्स कहीं अड़ोसी-पड़ोसी से न मैच हो जाए। इसलिए ज्यादातर फोकस इस बात पर रहता है कि घर के साथ ही सजावट का सामान भी अलग और यूनिक होना चाहिए।

ऐसे में आज हम आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए एक बेहद शानदार तरीका बताने जा रहे हैं। दरअसल, आप चाहें तो घर पर ही कुछ डेकोरेटिव आइटम्स बना सकते हैं, जैसे- कार्टन, डिस्पोजल और सफेद मोतियों की मदद से आप घर पर बड़ी आसानी से विंड चाइम्स बना सकते हैं। इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपका यूनिक पीस लगेगा और इसको बनाने में ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने होंगे।

विंड चाइम्स बनाने की सामग्री
टी कप डिस्पोजल
सफेद मोती
कार्टन
राउंड शेप कांच
कलर और धागे

डिस्पोजल करें तैयार
सबसे पहले टी कप वाले डिस्पोजल को अपने पसंद के हिसाब से पेंट कर लीजिए। अब थोड़ी दूर-दूर पर कांच लगाकर आसपास सफेद कलर की बिंदी-बिंदी बना लीजिए। फिर डिस्पोजल के ऊपर-नीचे ट्रायंगल शेप में डिजाइन बनाइए। इस तरह आपको 7 डिस्पोजल डिजाइन करने हैं। इसके बाद सबको अलग-अलग सफेद मोती लगे धागों से अलग-अलग बांध दें।

ऐसे बनकर हो जाएगा तैयार
आखिरी में एक राउंड शेप कार्टन लेकर उसे डिस्पोजल वाले कलर से ही पेंट कर लीजिए। अब 7 डिस्पोजल के लिए कार्टन में 7 छेद कर लीजिए। अब इन छेदों में डिस्पोजल के धागों को डालें और इसे इस तरही के बांधें कि एक छोटा तो दूसरा उससे बड़ा और तीसरा उससे बड़ा हो। इस तरह करके आपको सभी को एक दूसरे से बड़े रखना है। इस आसान तरीके से खूबसूरत विंड चाइम्स बनकर तैयार हो जाएगा।