घर पर पड़ी खाली बोतलों को न समझें बेकार, फेंकने की बजाय करें ऐसे इस्तेमाल

By Ek Baat Bata | Feb 15, 2021

हमारे घरों में अक्सर पानी और कोल्ड ड्रिंक्स की बोतलें रखी होती हैं। जब घर में ज़्यादा बोतलें इकट्ठा होने लगती हैं तो हम इन्हें फेंक देते हैं। ऐसा करके हम जाने-अनजाने में पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं। आप घर पर पड़ी खाली बोतलों को पौधे उगाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे न सिर्फ आप प्लास्टिक को रीयूज करके प्रदूषण कम कर सकते हैं, बल्कि अपनी क्रिएटिविटी का सही इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको खाली बोतलों से पौधे उगाने के लिए अलग-अलग तरीके के गमले बनाना सिखाएंगे -   

प्लास्टिक बोतल से सजाएं होम गार्डन 

प्लास्टिक बोतल से बनाएं गमला 

प्लास्टिक बोतल से बनाएं हॉरिजॉन्टल हैंगिंग प्लांटर्स 

प्लास्टिक बोतल से बनाएं हैंगिंग प्लांटर्स