खूबसूरत दिखना हर महिला की चाहत होती है। वहीं महिलाएं अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई तरह के ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं। इसमें ब्लीचिंग और वैक्सिंग भी शामिल है। फेशियल हेयर को हटाने के लिए महिलाएं या तो चेहरे पर ब्लीच करती हैं, या फिर फेशियल वैक्स का सहारा लेती हैं। हालांकि महिलाओं के लिए यह कह पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि इन दोनों में से कौन सा तरीका बेस्ट है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको फेशियल वैक्स और ब्लीच दोनों के फायदे और नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं।
फेशियल हेयर ब्लीच
यह चेहरे के बालों को हटाने का एक ऐसा तरीका है, जिसमें बालों को वास्तव में हटाया नहीं जाता है। बल्कि इसमें बालों को डार्क कलर से लाइट में बदल देता है। जिसकी वजह से यह कम विजिबल होता है। इन बालों को जब तक आप करीब से नहीं देखेंगे, तब तक यह नहीं दिखते हैं। बता दें कि दो-चार सप्ताह तक ब्लीचिंग का असर रहता है। हालांकि यह इस पर भी निर्भर करता है कि आपके चेहरे के बाल कितने थिक हैं और कितनी तेजी से ग्रोथ करते हैं।
फेशियल हेयर ब्लीच के फायदे
सिर्फ 15 मिनट में फेशियल ब्लीज हो जाता है और आप इसको खुद से घर पर भी कर सकती हैं।
फेशियल हेयर ब्लीज से आप हेयर रिमूवल रिस्क को कम कर सकती हैं।
नुकसान
हालांकि इससे हर तरह की स्किन और बालों को लाभ नहीं होता है। अगर आपकी स्किन का रंग गहरा है, तो आपके फेशियल हेयर नजर आ सकते हैं।
इसका रिजल्ट लंबे समय तक नहीं रहता है। इसकी वजह से आपको हर थोड़े दिन में ब्लीच करना पड़ता है।
कभी-कभी फेशियल हेयर ब्लीज से आपको एलर्जी भी हो सकती है।
अगर आप स्किन पर इसको देर कर लगाती हैं, तो इससे स्किन बर्न या स्किन इरिटेशन झेलनी हो सकती है।
फेशियल वैक्स
फेशियल वैक्सिंग करने के दौरान चेहरे के बालों पर वैक्स लगाकर इसको जड़ से खत्म किया जाता है। यह अनचाहे फेशियल हेयर को हटाने का सबसे आम तरीका है।
फेशियल वैक्सिंग के फायदे
फेशियल वैक्सिंग से आपके चेहरे के बालों को जड़ से निकालकर इसको चिकना बनाता है।
इसका असर दो सप्ताह या फिर इससे अधिक समय तक रह सकता है।
अगर आप नियमित रूप से वैक्सिंग करती हैं, तो फेशियल हेयर का विकास कम हो जाता है।
यह चेहरे के छोटे हिस्से से बालों को हटाने का एक प्रभावी तरीका है।
फेशियल वैक्सिंग के नुकसान
फेस की स्किन नाजुक होती है और वैक्सिंग करते समय स्किन की ऊपरी परत वास्तव में निकल जाती है।
वैक्सिंग करने से स्किन में जलन, स्किन रोग, स्किन इंफेक्शन और एलर्जी हो सकती है।
फेशियल वैक्सिंग की वजह से फेस रैश, स्किन डिस्कलरेशन और पिंपल्स की समस्या हो सकती हैं।
वहीं फेशियल हेयर फिर से आने से आपको खुजली हो सकती है।