Beauty Tips: गर्मियों में भी चेहरे की चमक रहेगी बरकरार, स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये चीजें

By Ek Baat Bata | May 21, 2025

समर सीजन में स्किन से जुड़ी समस्या न हो, इसके लिए महिलाएं कई तरह के स्किन केयर रूटीन फॉलो करती हैं। लेकिन धूप, धूल, पसीना और प्रदूषण की वजह से स्किन संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। वहीं गर्मियों के मौसम में स्किन का ग्लो भी कम हो जाता है। वहीं अगर आप भी चाहती हैं कि समर सीजन में स्किन ग्लो कर, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप भी ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।

गर्मियों के मौसम में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप मुल्तानी मिट्टी, चावल का पानी और बेसन आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन चीजों का इस्तेमाल करने से स्किन ग्लोइंग बनती हैं और स्किन संबंधी समस्याएं भी कम हो सकती हैं।

चावल का पानी
चावल में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं, जो मुंहासों को कम करने, खुले रोम छिद्र को बंद करने, चेहरे की कसावट, ड्राई स्किन और स्किन पर ग्लो लाने का काम करता है। वहीं चावल का पानी भी स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम करता है।

सामग्री
आधा कप चावल
आधा लीटर पानी

ऐसे करें इस्तेमाल
रात को चावल को पानी में भिगो दें।
फिर अगले दिन सुबह पानी और चावल को अलग कर लें।
अब रोजाना इस पानी से फेस वॉश करें।

बेसन
बता दें कि बेसन में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। जोकि स्किन से दाग-धब्बों को दूर करती है। वहीं बेसन को फेस पर इस्तेमाल करने से स्किन चमकदार बनती है।

सामग्री
बेसन- 2 चम्मच
दही- 1 चम्मच 

ऐसे करें इस्तेमाल
एक कटोरी में बेसन लें और इसमें थोड़ा सा दही मिलाएं।
इन दोनों चीजों का पतला सा पेस्ट बनाएं।
अब इसको फेस पर अप्लाई करें।
करीब 10 मिनट बाद फेस धो लें।
सप्ताह में दो बार इस उपाय को करना चाहिए।

मुल्तानी मिट्टी
चेहरे के लिए मुल्तानी मिट्टी काफी फायदेमंद होती है। यह चेहरे के तेल को साफ करने, स्किन पर चमक लाने और टैनिंग रिमूव करने का काम करती है।

सामग्री
मुल्तानी मिट्टी- 2 चम्मच 
गुलाब जल- 1 चम्मच 

ऐसे करें इस्तेमाल
सबसे पहले एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी लें।
अब इसमें गुलाब जल मिक्स करें और पेस्ट बना लें।
फिर इसको फेस पर अप्लाई करें।
अब 15 मिनट बाद फेस वॉश कर लें।
इस उपाय को सप्ताह में दो बार करें।