अपनी स्किन को बनाना है ग्लोइंग, तो इस तरह बनाएं घर पर नेचुरल फेशियल

By Ek Baat Bata | Jun 16, 2020

हर किसी को तारीफ सुनना पसन्द है और हर महिला का सपना होता है कि उसकी स्किन ग्लोइंग दिखे, सब उसकी तारीफें करें। इसी चाहत में महिलाएं अपनी स्किन की अच्‍छे से देखभाल करने के लिए तरह-तरह के ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट अपनाती हैं और समय समय पर पार्लर में जाकर फेशियल भी करवाती हैं। हाँ फेशियल से कुछ दिन चेहरे में बदलाव दिखाई देता है, लेकिन कुछ समय बाद फिर से चेहरा वैसे ही दिखाई देने लगता है। इसके अलावा सैलून ट्रीटमेंट में बहुत सारे केमिकल भी मौजूद होते हैं। जिससे चेहरे पर साइड इफेक्‍ट भी देखने को मिलते हैं। कई महिलाओं को तो पार्लर में फेशियल करवाने से चेहरे पर दाने भी हो जाते हैं।

ये सच है कि बेशक़ आप पार्लर में फ्रूट फेशियल या फ्रूट क्लीन-अप ही करवाते हों लेकिन इसमें भी कुछ मात्रा में केमिकल मौजूद होते हैं। फ्रूट फेशियल या क्लीन-अप का विकल्प चुनने का मतलब यह नहीं है कि यह सभी नेचुरल और केमिकल फ्री है। अब इन परिस्थितियों में हर महिला यही सोच रही होगी कि अब हम क्या करें? तो इसकी आप चिंता मत कीजिए, क्योंकि आप घर में ही आसानी से फेशियल किट बनाकर खुद का फेशियल कर सकती हैं। ये मजेदार लगता है, ना? इसे बनाना बिल्‍कुल भी मुश्किल नहीं है। आप घर पर आसानी से कम से कम चीजों से फेशियल किट बना सकते हैं। 

खीरे के अपने बहुत सारे इस्तेमाल सुने होंगे जैसे खाने में सलाद की तरह, खीरे का रायता और भी बहुत पर आपने शायद खीरे का फेशियल नही सुना होगा तो आज हम आपको खीरे से फेशियल किट बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसमें टोनर, क्रीम, स्क्रब और फेस पैक शामिल है। इन सभी को आप खीरे की मदद से आसनी से बनाकर अपना फेशियल कर सकती हैं। इस किट की सबसे अच्‍छी बात यह है कि पूरी तरह से नेचुरल है और इसका कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है।

1. फेशियल का पहला स्‍टेप टोनर है, हम इसके लिए जिन चीजों की जरूरत होती है, उनमें शामिल है

सामग्री-
खीरा-1 
नींबू- 1

बनाने और इस्‍तेमाल का तरीका

एक मीडियम आकार का बाउल लेकर उसमें खीरे और नींबू के रस को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। 
आप खीरे का रस कद्दूकस करके निकाल सकती हैं। 
इसे इस्‍तेमाल करने के लिए एक कॉटन बॉल लें और उसे टोनर में डिप करें।
टोनर को अपने चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं।
आंख, कान और मुंह पर लगाने से बचें।
टोनर से अपने चेहरे पर 2 मिनट तक मसाज करें। 
इसे कुछ देर सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
अपने चेहरे को तौलिए से सुखाएं।

2. खीरे का स्‍क्रब
खीरे के फेशियल के अगले स्‍टेप में आपको स्क्रब करना होगा। यह फेशियल का एक अनिवार्य हिस्सा है, ये त्‍वचा से डेड सेल्‍स को हटाता है और आपको स्‍मूथ देता है। खीरा आपकी टैनिंग दूर करेगा, चीनी आपके चेहरे को अच्‍छे से स्क्रब करके ब्‍लैक हेड्स दूर करेगी।

सामग्री
खीरा-1 
नींबू-1
चीनी-1 बड़ा चम्‍मच

बनाने और लगाने का तरीका

एक छोटा बाउल लेकर उसमें चीनी डालें। 
फिर नींबू को काटकर उसका रस इसमें मिला लें। 
नींबू और चीनी को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। 
अब इसमें खीरे का रस मिला लें और सभी चीजों को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। 
फिर इसे अपने चेहरे पर अच्छे से स्‍क्रब करें।
इस क्रिया को कम से कम 5 मिनट तक करें और अपने चेहरे को पानी से धो लें।

3. खीरे की क्रीम से मसाज
फेशियल का तीसरा और सबसे जरूरी स्‍टेप मसाज है। मसाज करने से चेहरे का ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है और इससे चेहरे पर ग्‍लो आता है, झुर्रियां नहीं पड़ती है और डार्क सर्कल की समस्‍या भी ठीक होती है।

सामग्री
एलोवेरा जैल-1 चम्‍मच 
खीरे का पल्‍प- 1 चम्‍मच 
ऑलिव ऑयल- 1/2 चम्‍मच

बनाने और लगाने का तरीका

इन सभी चीजों को अच्‍छे से मिक्‍स कर लें। 
मिक्‍स करने के बाद यह आपको बाजार जैसी क्रीम की तरह दिखाई देने लगेगी। 
इसे अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए चेहरे की मसाज करें। 
मसाज हमेशा ऊपर और सर्कुलर मोशन में करनी चाहिए। 
इससे आप आंखों के आस-पास के हिस्‍से में भी मसाज कर सकती हैं। 
इसे इस्‍तेमाल करने से आपकी स्किन एकदम स्मूथ हो जाती है और झुर्रियों को भी दूर करता है। 
इससे आंखों के आस-पास डार्क सर्कल भी दूर होते हैं और चेहरे की रंगत में भी बदलाव आता है। 
इस क्रीम को आप एक हफ्ते के लिए स्‍टोर भी कर सकते हैं।

4. खीरे का फेस पैक
खीरे के फेशियल का यह आखिरी स्‍टेप है। इस स्‍टेप में आपको अपने चेहरे पर खीरे का फेस पैक लगाना होता है। पैक लगाने से चेहरे पर ग्‍लो आता है क्‍योंकि खीरा 96 प्रतिशत पानी से बना होता है, इसलिए यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। यह डार्क सर्कल्‍स को कम करता है। यह एंटी-टैन एजेंट के रूप में काम करता है। यह ड्राई त्वचा वालों के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि यह त्वचा में नमी को रोकने में मदद करता है।

सामग्री
खीरे का रस-2 बड़े चम्‍मच 
गुलाब जल-1 बड़ा चम्मच
मुल्तानी मिट्टी- 2 बड़े चम्मच

बनाने और लगाने का तरीका

एक बाउल लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी डालें।
इसमें खीरे का रस मिलाएं।
अब इसमें गुलाब जल डालें और अच्छी तरह से ब्लेंड करें जब तक कि यह एक स्मूथ पेस्ट न बन जाए।
अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 
आंखों को छोड़ दे और इसे अपने गर्दन पर भी लगाएं। 
20 मिनट तक लगाएं रखे जब तक कि पैक पूरी तरह से ड्राई न हो जाएं।
अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें और इसे तौलिए से थपथपाकर सुखा लें।

जिन महिलाओं की स्किन ऑयली या बहुत ज्‍यादा सेंसिटिव है, उनके लिए यह फेशियल बहुत ही मददगार साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए, क्‍योंकि यह पूरी तरह से नेचुरल है और इसके कोई साइड इफेक्‍ट नहीं है तो पार्लर जाने की बजाए घर पर ही नेचुरल तरीके से फेशियल बनाएं और अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाएं रखें।