Bollywood Gossip: कभी मैगजीन में इंटर्न थी ऋचा चड्ढा, फिर 'भोली पंजाबन' बन इंडस्ट्री में हुईं पॉपुलर

By Ek Baat Bata | Dec 18, 2025

बॉलीवुड में कई हसीनाएं ऐसी रहीं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल और हार्डवर्क से ऑडियंस का दिल जीत लिया। इन हसीनाओं ने बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में अपने टैलेंट के दम पर ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई। इन एक्ट्रेस ने हर तरीके की एक्टिंग कर अपनी पहचान बेहतरीन एक्ट्रेस में बनाई है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में अपने बेबाक स्टाइल के लिए जानी जाती हैं।

यह एक्ट्रेस कभी मैग्जीन में इंटर्न थीं और आज बॉलीवुड में बिंदास क्वीन हैं। वहीं 'मिर्जापुर' एक्ट्रेस के साथ इस अभिनेत्री की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प रही। दरअसल, हम यहां पर बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस 'भोली पंजाबन' यानी ऋचा चड्ढा की।

मैगजीन में थीं इंटर्न

बॉलीवुड में ऋचा चड्ढा ने अपने करियर की शुरुआत एक छोटी सी भूमिका से की थी। बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि अभिनय की दुनिया में आने से पहले एक्ट्रेस मेंस फैशन मैगजीन में इंटर्न के रूप में काम करती थीं। बाद में अभिनेत्री ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा। अभिनेत्री ने साल 2008 में 'ओए लकी! लकी ओए!'से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में ऋचा ने छोटा सा किरदार निभाया था। जिससे उनको फिल्म इंडस्ट्री में पहचान नहीं मिली थी।

इस फिल्म से मिली पहचान

ऋचा चड्ढा का फिल्मी करियर साल 2012 में तब चमका जब उनको फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का ऑफर मिला। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने नगमा का किरदार निभाया था, जोकि काफी फेमस हुआ। इस किरदार के लिए ऋचा को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए फिल्म फेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला था। फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद एक्ट्रेस ने 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' और 'मसान' में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। इसके बाद साल 2013 में एक्ट्रेस ने फिल्म 'फुकरे' में काम किया और इसने एक्ट्रेस की इमेज ही बदल दी। फिल्म में एक्ट्रेस ने 'भोली पंजाबन' का किरदार निभाया, जोकि इतना हिट हुआ कि एक्ट्रेस का नाम 'भोली पंजाबन' ही पड़ गया।

लव स्टोरी

बता दें कि एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की 'फुकरे' फिल्म से उनकी लव लाइफ शुरू हुई थी। फिल्म 'फुकरे' के सेट पर ऋचा की दोस्ती अली फजल के साथ हुई। इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। फिर साल 2019 में उन्होंने अपने रिश्ते को तब कंफर्म किया, जब अली ने ऋचा को मालदीव में शादी के लिए प्रपोज किया। फिर साल 2022 में ऋचा और अली शादी के बंधन में बंध गए। वहीं साल 2024 में कपल ने नन्ही परी जुनैदा इदा फजल का वेलकम किया।