चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए मार्केट में कई सारे ट्रीटमेंट मौजूद हैं। वहीं मार्केट में कई हेयर रिमूवल प्रोडक्ट्स भी आते हैं, जोकि बालों को टेंपरेरी हटा देते हैं। लेकिन यह ट्रीटमेंट महंगे होने के साथ ही कम प्रभावशाली होते हैं। हालांकि इनसे आपको फौरन ही फायदा मिल जाता है, लेकिन कुछ समय बाद चेहरे पर वापस बाल आ जाते हैं। बार-बार चेहरे पर बाल आने से खूबसूरती बिगड़ती है दिखने में भी यह गंदा लगता है। इसलिए हम सभी ऐसे नुस्खों की तलाश में रहते हैं, जो बिना किसी साइड इफेक्ट और कम पैसों में फेस के बालों को हमेशा के लिए रिमूव कर दे।
ऐसे में अगर आप रोजाना आटे की लोई से चेहरे पर रोल करती हैं, तो इससे अच्छा रिजल्ट्स देखने को मिल सकता है। यह नुस्खा 100 साल से भी ज्यादा पुराना है। जोकि पहले हमारी दादी-नानी इस्तेमाल किया करती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इस आसान और असरदार नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसको आप रोजाना घर पर ट्राई कर सकती हैं।
ऐसे हटाएं चेहरे के अनचाहे बाल
कई महिलाओं को फेस पर बाल निकलने की शिकायत होती है। ऐसा तब होता है, जब शरीर में एंड्रोजन हार्मोन बढ़ जाते हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट के मुताबिक पुरुषों के शरीर में एंड्रोजन हार्मोन ज्यादा होते हैं और इसी के कारण उनके फेस पर दाढ़ी-मूछ आती है। लेकिन जब यह हार्मोन महिलाओं की बॉडी में ज्यादा हो जाते हैं, तो फेस के साथ शरीर के अन्य हिस्सो में भी बाल आने लग जाते हैं। इनको हटाने के लिए अगर आप एक नुस्खा फॉलो करती हैं, तो कुछ ही समय में आपको अच्छे रिजल्ट देखने को मिल जाएंगे।
सामग्री
आटा- 1 कप गेहूं का
पानी- 1/2 कप
हल्दी- 1 छोटा चम्मच
सरसों का तेल- 1 बड़ा चम्मच
विधि
एक पतीला लेकर उसमें गेहूं के आटा, हल्दी, पानी और तेल आदि को डालकर अच्छे से गूंथ लें। इसकी एक लोई तैयार कर लें और इस लोई को फेस पर रोल करना है। कम से कम 5 मिनट चेहरे पर रोजाना लोई को रोल करें। ऐसा करने से फेस के बाल आसानी से लोई में निकलकर चिपक जाएंगे। वहीं इस बात का ख्याल रखें कि यह काम आपको आहिस्ता-आहिस्ता करना चाहिए। जब बाल खुद ही टूट-टूटकर लोई में चिपकते हैं, तो इससे आपके चेहरे पर दाने नहीं उभरते हैं। लेकिन जब आप चेहरे के बालों को जबरदस्ती खींचते हैं तो फेस पर दाने उभर सकते हैं। जोकि काफी दर्दनाक और भद्दे होते हैं।
अन्य फायदे
अगर फेस पर टैनिंग है या फिर डेड स्किन की परत जमी है, तो आटे की लोई को फेस पर रोल करने से फायदा हो सकता है।
रोजाना चेहरे आटे की लोई रगड़ने से स्किन पोर्स साइज कम होता है। इससे फेस की स्किन पर कसाव आता है।
अगर आप रोजाना फेस पर आटे की लोई रोल करती हैं, तो इससे आपके चेहरे की रंगत साफ होती है। इससे स्किन टोन पहले से ज्यादा ब्राइट होती है।