Entertainment: बॉलीवुड की इस हसीना को आइटम नंबर से मिली पहचान, अब फिल्मों से बनाई दूरी
By Ek Baat Bata | Sep 18, 2025
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने सपनों का मुकाम हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। वहीं कुछ लोगों की किस्मत रंग लाई तो कुछ लोगों को इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। आज हम आपको एक ऐसी अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय से नहीं बल्कि आइटम नंबर से अपनी पहचान बनाई थी। इसके बाद इस अभिनेत्री ने राजनीति में भी कदम रखा था। दरअसल, हम यहां पर ईशा कोप्पिअर की बात कर रहे हैं।
ऐसे हुई फिल्मों में शुरूआत
मुंबई के माहिम में जन्मीं ईशा ने अपने करियर की शुरूआत मॉडलिंग से की थी। साल 1995 में ईशा ने मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट किया था और मिस टैलेंट का इनाम भी अपने नाम किया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और तमिल फिल्म 'चंद्रलेखा' से बड़े पर्दे पर दस्तक दी। इसके बाद ईशा ने तेलुगु मूवीज में भी काम किया और तेलुगु व तमिल फिल्मों के काम करने के बाद साल 2000 में एक्ट्रेस ने फिल्म 'फिजा' से बॉलीवुड में एंट्री रखी। लेकिन इस फिल्म से एक्ट्रेस को पहचान नहीं मिल पाई थी।
इस गाने ने बदल दी किस्मत
राम गोपाल वर्मा की 'कंपनी' मूवी के 'खल्लास' गाने से से ईशा कोप्पिकर को असली पहचान मिली। अभिनेत्री पर फिल्माया गाया यह गाना सुपरहिट साबित हुआ था। इसके बाद ईशा इंडस्ट्री में 'खल्लास गर्ल' के नाम से फेमस हो गईं। आज भी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस को इसी नाम से बुलाया जाता है। ईशा कोप्पिअर ने 'क्या कूल हैं हम', '36 चाइना टाउन', 'एक विवाह ऐसा भी', 'सलाम ए इश्क' और 'कृष्णा कॉटेज' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इन तमाम फिल्मों में लीड रोल निभाने के बाद भी ईशा को असली पहचान 'खल्लास' आइटम नंबर से मिली।
राजनीति में भी आजमाया हाथ
फिल्मों के बाद ईशा कोप्पिअर ने राजनीति में भी हाथ आजमाया था। साल 2019 में ईशा कोप्पिअर को नितिन गडकरी ने बीजेपी में शामिल किया। ईशा को बीजेपी की महिला परिवहन शाखा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया। इस तरह से अभिनेत्री ने फिल्मों के अलावा राजनीति में भी अपना दम दिखाया। फिलहाल ईशा कोप्पिअर फिल्मी दुनिया और राजनीति की दुनिया से दूर हैं।