जानिए बच्‍चों को कब लगवाना है कौन सा टीका

By Ek Baat Bata | Jan 27, 2020

बच्‍चों के शरीर मे आनेवाले रोग को रोकने हेतु टीके लगाए जाते हैं जिससे बच्‍चो के शरीर की रोग से लडने की शक्ति बढती है। टीकाकरण से बच्‍चों मे कई सक्रांमक बीमारियों की रोकथाम होती है तथा समुदाय के स्‍वास्‍थ्‍य के स्‍तर मे सुधार होता है।

अपने जिगर के टुकड़ों को सुई के दर्द से रोते-बिलखते देखना किसको अच्छा लगता है, लेकिन उनके स्‍वस्‍थ की खातिर हर माता-पिता को यह करना पड़ता है। जानकारों का भी यही कहना है कि समय पर टीकाकरण करने से बच्‍चे भविष्‍य में आनेवाली जानलेवा बीमारियों से बचे रहते हैं। आज हम आपको बतोएंगे उन टीकों के बारे में जो पैदा होने से युवा होने तक बच्‍चों को लगाए जाने चाहिए।

बच्‍चों को लगाए जाने वाले जरूरी टीके 

जन्‍म के समय

बीसीजी (BCG), ओरल पोलियो वैक्‍सीन (OPV 0), हिपेटाइटिस बी (Hep – B1)

छह हफ्ते की उम्र में

डीटीपी (DTP 1), इनएक्टिवेटिड पोलियो वैक्‍सीन (IPV   1), हिपेटाइटिस बी की बूस्‍टर डोज (Hep – B2), Haemophilus influenzae type B (Hib 1), रोटावायरस 1, न्‍यूमोकॉकल कॉन्‍जुगेट वैक्‍सीन (PCV 1)

दस हफ्ते पर

DTP 2, Haemophilus influenzae type B (Hib 2),Inactivated polio vaccine(IPV  2), Hepatitis B (Hep – B3), Rotavirus 2,(PCV 2)

चौदह हफ्ते पर

DTP 3, Haemophilus influenzae type B (Hib 3),Inactivated polio vaccine (IPV   3), Hepatitis B (Hep* – B4), Rotavirus 3, Pneumococcal conjugate vaccine (PCV 3)

छह महीने की उम्र में

Typhoid Conjugate Vaccine (TCV#)

नौ महीने की उम्र में

Measles, Mumps, and Rubella (MMR – 1)

12 महीने की उम्र में

Hepatitis A (Hep – A1), Influenza (Yearly)

15 महीने की उम्र में

Measles, Mumps, and Rubella (MMR 2), Varicella 1, Influenza (Yearly), PCV booster 1

16 से 18 महीने की उम्र में

Diphtheria, Perussis, and Tetanus (DTP B1), Inactivated polio vaccine (IPV  B1), Hepatitis A (Hep – A2), Haemophilus influenzae type B (Hib B1)

4 से 6 साल की उम्र में

Diphtheria, Perussis, and Tetanus (DTP B2),Varicella 2, Measles, Mumps, and Rubella (MMR 3/MMRV)

9 से 14 साल की उम्र में

Tdap,Human Papilloma Virus (HPV 1 & 2)

15 से 18 साल की उम्र में

Tdap, Human Papilloma Virus (HPV 1,2 & 3)

बच्‍चो मे बी.सी.जी. का टीका,  डी.पी.टी. के टीके की तीन खुराके, पोलियो की तीन खुराके व खसरे का टीका उनकी पहली जनमदिन से पहले अवश्‍य लगवा लेना चाहिए। यदि भूल वश कोई टीका छुट गया है तो याद आते ही डॅाक्टर से सम्‍पर्क कर टीका लगवाये ये सभी टीके उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, राजकीय चिकित्‍सालयों पर निःशुल्‍क उपलब्‍ध हैं। 

टीके तभी पूरी तरह से असरदार होते हैं जब सभी टीकों का पूरा कोर्स सही स‍ही उम्र पर दिया जावें। मामूली खांसी,  सर्दी,  दस्‍त और बुखार की अवस्‍था मे भी यह सभी टीके लगवाना सुरक्षित है।