Hair Care Tips: महीने भर में तेजी से बढ़ने लगेंगे बाल, ये नुस्खा अपनाने से हेयर फॉल भी होगा कम
By Ek Baat Bata | Jul 12, 2025
अक्सर हम सभी बालों के पतले होने और झड़ने की समस्या से परेशान होते नजर आते हैं। ऐसा इसलिए भी होता है कि हम अपनी लाइफस्टाइल के हिसाब से बालों की सही तरीके से केयर नहीं कर पाते हैं। साथ ही कई बार ऐसा होता है कि आप बालों में सही चीजों को नहीं लगाते हैं, जिसके कारण बाल झड़ने लगते हैं और यह पतले होने लगते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप देसी नुस्खों की मदद से बालों की केयर करें। जिसका इस्तेमाल हमारी दादी-नानी करती थीं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसको अप्लाई करने से 1 महीने में आपके बाल लंबे हो जाएंगे।
लगाएं करी पत्ता
करी पत्ते को कई लोग मीठी नीम भी कहते हैं। बालों के लिए यह काफी अच्छा माना जाता है और कई लोग इसका सेवन करते हैं। जिससे कि बाल लंबे और काले हो सकें। कई सारे लोग इसके इस्तेमाल करके अलग-अलग चीजें बनाते हैं। करी पत्ते का हेयर पैक, तेल और हेयर मास्क। इसको अप्लाई करने से कुछ ही दिनों में बालों की अच्छी खासी ग्रोथ होने लगती है।
बालों मे करी पत्ता लगाने के फायदे
करी पत्ते में विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट, खनिज और अमीनो एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जोकि बालों को हेल्दी बनाए रखने में सहायता करता है। इसके इस्तेमाल से बाल स्कैल्प से मजबूत होते हैं और झड़ना भी कम हो जाते हैं।
ऐसे करें इस्तेमाल
बता दें कि आप करी पत्ते का इस्तेमाल तेल बनाकर भी कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा सा सरसों का तेल लेना है। अब इसके 10-12 करी पत्ता डालना है। इन दोनों चीजों को अच्छे से पका लें और फिर छानकर एक एयर टाइट बोतल में स्टोर करें। इस तेल से आप सप्ताह में 2-3 बार सिर की चंपी करें, इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी।
आप चाहें तो करी पत्ते का हेयर पैक बना सकती हैं। इसके लिए करी पत्ते को अच्छे से मिक्सी में पीस लें और इसमे थोड़ा सा आंवला पाउडर मिलाएं। अब इसको अपने बालों में अप्लाई करें, फिर कुछ समय बाद बालों को साफ कर लें। इससे भी आपके बाल सिल्की और ग्रोथ करेंगे।