Dadi Nani Ke Nuskhe: पित्त और उल्टी से राहत दिलाएगा दादी का ये अचूक नुस्खा, दवा की नहीं पड़ेगी जरूरत
            
                
                    
                
                
                
                    
                
            
            
                By Ek Baat Bata | Sep 19, 2025
            
         
        
        
            आज के समय में भी बहुत सारे लोग दादी-नानी के घरेलू नुस्खों को न सिर्फ उपयोग में लाते हैं, बल्कि इन नुस्खों को भरोसेमंद भी मानते हैं। खासकर पित्त बढ़ने और बार-बार उल्टी आने जैसी समस्या होने पर कई लोग दवाओं का सेवन करते हैं, तो वहीं कुछ लोग किचन में रखी कुछ चीजों से राहत पाने का रास्ता ढूंढ निकालते हैं। यही कारण है कि आज भी पीढ़ियों से लौंग और पानी से बना एक आसान काढ़ा आजमाया जाता रहा है।
लौंग और पानी का मिश्रण
हमारी दादी-नानी का मानना है कि लौंग में मौजूद औषधीय गुण पाचन तंत्र को शांत करता है और पित्त की अधिकता से होने वाली समस्या को कम करने में सहायता करता है। लौंग और पानी का काढ़ा न सिर्फ उल्टी को रोकने का काम करता है। साथ ही यह शरीर को ठंडक भी पहुंचाने में मदद करता है। इसकी खासियत यह है कि इस नुस्खे का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है।
नुस्खा बनाने का तरीका
पुराने समय में अचानक पित्त बढ़ने या उल्टी बढ़ने पर लोग इस नुस्खे का सहारा लेते थे। इसको बनाने के लिए एक पैन में एक कप पानी लें और फिर इसमें 4-5 लौंग को हल्का सा कूटकर डालें। अब इसको तब तक उबालें जब तक पानी आधा न रह जाए। अब इस मिश्रण को ठंडा करके छान लें और फिर दिन में एक या दो बार इसका सेवन करें। इससे आपको जल्द ही आराम मिलेगा।
माना जाता है कि यह नुस्खा शरीर की गर्मी को नियंत्रित करने के साथ ही उल्टी जैसी समस्या को जड़ से खत्म करने में भी सहायक होता है। आधुनिक दवाओं के ऑप्शन के रूप में आज भी यह तरीका लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है।