Relationship Tips: पार्टनर नहीं समझता है आपकी फीलिंग्स तो क्या करें, जानिए क्या कहते हैं प्रेमानंद महाराज
By Ek Baat Bata | Mar 24, 2025
कई बार जब हम किसी के प्यार में होते हैं और वह हमारी फीलिंग्स को नहीं समझ पाता है, तो हम दुखी होते हैं। ऐसा कई लोगों के साथ होता है। लेकिन इसको लेकर प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं कि बहुत बड़ी कृपा है जो आपके प्यार को नहीं समझ रहा। क्योंकि जो नहीं समझ रहा वह जीवन भर हमें खुद को समझने नहीं देता है। जिसको हम सहज, सरल और पवित्र भाव से प्यार कर रहे हैं, वह हमारे साथ छल कर रहा है तो वह बड़ी कृपा कर रहा है। क्योंकि यह संसार का प्यार झूठा है और यहां पर सब छलिया हैं।
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि जब तक उसको तुमसे स्वार्थ है और तुमसे अच्छा नहीं मिलता है। तब तक वह तुम्हारे साथ है। लेकिन जिस दिन उसका स्वार्थ खत्म हो जाएगा और तुमसे बेहतर मिलेगा, तो वह तुमको छोड़कर चला जाएगा। वही जिस दिन आप किसी काम लायक नहीं रहोगे या भारी संकट में फंस जाओगे उस दिन साथ देने वाला नहीं मिलेगा। महाराज कहते हैं कि हम तो ये अच्छा मानते हैं कि हम तो प्यार करें लेकिन कोई हमको प्यार न करें तो मुझे रास्ता तो मिल जाएगा। सिर्फ एक ऐसा है जो हमें प्यार कर सकता है और वह भगवान है। इसलिए मीराबाई बचपन से ही भगवान के रंग में रंग गई थी।
रिश्ते में एक-दूसरे को सपोर्ट न करना
जब हम किसी रिश्ते में एक-दूसरे को सपोर्ट नहीं करते हैं, तो आपका रिश्ता कमजोर होने लगता है। वहीं सामने वाले को कंफर्टेबल और रिश्ते में भरोसा व सम्मान रखने के लिए एक-दूसरे को सपोर्ट करना बहुत जरूरी होता है। लेकिन अगर आपका पार्टनर गलत है तो आप सबके सामने न बोलकर उनको अकेले में समझा सकते हैं। हालांकि अगर आपका पार्टनर गलत होने पर भी आपको नहीं सुनना चाहता है, तो शायद उनको आपके फीलिंग्स की कद्र नहीं है।