साबुदाना एक ऐसा फूड आइटम है, जोकि एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साबुदाना न सिर्फ सेहत बल्कि स्किन के लिए भी बेहतरीन होता है। यह आपकी स्किन का खोया हुआ ग्लो वापस ला सकता है। आप सप्ताह में दो बार साबुदाना का फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से एक्ने और पिंपल्स की समस्या दूर होती है। साथ ही फेस टैनिंग भी हटाने में मदद मिलती है।
इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपको गोरी और चमकदार स्किन पाने में सहायता मिलती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको साबुदाना फेस पैक बनाने और इसको अप्लाई करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
सामग्री
साबूदाना - 2 बड़ा चम्मच
गुलाब जल - 2 छोटे चम्मच
नींबू का रस - 1 छोटा चम्मच
मुल्तानी मिट्टी - 1 छोटा चम्मच
एलोवेरा जेल (ऑप्शनल)
ऐसे बनाएं साबूदाना फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में साबूदाना डालें।
फिर इसमें गुलाबजल और नींबू का रस मिलाकर थोड़ी देर के लिए रख दें।
अब इसको हल्का सा गर्म करें और ठंडा होने के लिए रख दें।
इसके बाद इसको मिक्सर जार में पीसकर स्मूद सा पेस्ट बना लें।
फिर इसको एक बाउल में निकालकर इसमें मुल्तानी मिट्टी डालें।
इन सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर फेस पैक बना लें।
ऐसे लगाएं फेस पैक
साबुदाना का फेसपैक को अप्लाई करने के लिए चेहरे को अच्छे से धोकर पोंछ लें।
अब इस फेस पैक को फेस पर अप्लाई करें।
करीब 30 मिनट तक लगाकर इसको सुखा लें।
जब यह फेस पैक सूख जाए, तो चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।