अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जो डैंड्रफ और झड़ते बालों के कारण परेशान हो गई हैं। हेयर फॉल रोकने के लिए मार्केट में मिलने वाले कई महंगे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल कर चुकी हैं। लेकिन इसका आपके बालों पर कोई फायदा नहीं दिखा है। तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसा नुस्खा बताने जा रहे हैं, जिसको आजमाकर आप अपना हेयर फॉल रोक सकती हैं और अपने बालों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा सकती हैं। साथ ही इस नुस्खे को आजमाने से ड्रैंड्रफ से जुड़ी परेशानियां भी कम हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं इस नुस्खे के बारे में...
बालों के लिए गुलाब जल
अगर आप भी अपने बालों को खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो घर पर गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं। गुलाब जल न सिर्फ आपकी त्वचा बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। अगर आप बालों के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपके बाल शाइनी, सिल्की और खूबसूरत दिखेंगे।
बालों के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल
एक्सपर्ट के अनुसार, बालों के लिए गुलाब जल इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले बालों को अच्छे से धो लें। अब बालों को सुखाने के बाद थोड़े से बादाम या नारियल तेल में कुछ बूंद गुलाब जल की मिलाएं। अब इस टोनर को स्कैल्प पर और बालों पर अच्छे से लगाएं। आप रात में सोने से पहले ऐसा कर सकती हैं और अगले दिन बालों को साफ पानी से धो लें।
हेयर वाश के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल
जब भी आप शैंपू से बालों को धोएं तो शैंपू और कंडीशनर के बाद साधारण पानी से बाल धोनी की जगह गुलाब जल वाले पानी का इस्तेमाल करें। इसके लिए गुलाब जल को हल्के गुनगुने पानी में मिक्स कर लें। फिर इस पानी से हेयर वॉश करें। ऐसा करने से बालों में जमी गंदगी और डैंड्रेफ कम होगा। साथ ही आपके बालों से गुलाब जल की खुशबू आने लगेगी।
हेयर मास्क में गुलाब जल करें शामिल
अगर आप घर पर हेयर मास्क बना रही हैं, तो आप अपने हेयर मास्क में गुलाब जल शामिल कर सकती हैं। इसको शामिल करने से हेयर मास्क से खुशबू आने लगेगी और साथ ही आपके बाल भी सिल्की और खूबसूरत दिखेंगे।
इन बातों का रखें ख्याल
ख्याल रहे कि अगर आप गुलाब जल को पहली बार अपने बालों पर लगा रही हैं, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए। इसके बाद ही आप इसका इस्तेमाल करें। अगर आपको किसी तरह की परेशानी होती है, तो एक्सपर्ट की राय जरूर लें।