महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती के साथ-साथ बालों का भी बहुत ध्यान रखती हैं। लेकिन बदलते मौसम के कारण ज्यादातर महिलाओं के बाल बेजान और रूखे होने लगते हैं। ऐसे में महिलाएं मार्केट में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन यह भी उनके बालों की खूबसूरती को कम करने लगते हैं।
ऐसे में अगर आप भी बालों की खूबसूरती को बढ़ाना चाहती हैं और बालों को लंबा, घना और सिल्की बनाना चाहती हैं, तो आप घर पर घरेलू नुस्खा आजमा सकती हैं। दरअसल, आप बालों को खूबसूरत बनाने के लिए और हेयर फॉल रोकने के लिए तुलसी के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप तुलसी के पानी का कैसे इस्तेमाल कर सकती हैं।
बालों के लिए फायदेमंद है तुलसी का पानी
ब्यूटी एक्सपर्ट की मानें, तो ज्यादातर महिलाएं अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए मार्केट में मिलने वाले कई महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन अब आप तुलसी के पानी से अपने बालों को खूबसूरत बना सकती हैं। तुलसी में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो बालों को झड़ने और डैंड्रफ को कम करने में भी सहायता करते हैं।
तुलसी के पानी का इस्तेमाल
तुलसी के पानी का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले तुलसी के 15-20 पत्तियों को पानी में गर्म कर लें। फिर इसको थोड़ी देर ठंडा होने के लिए रख दें और साधारण पानी और तुलसी के पानी दोनों को मिक्स करके इसमें थोड़ा सा शैंपू मिलाकर बालों को धोएं। ध्यान रखें कि अगर आप माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे आपको अधिक फायदा मिल सकता है।
तुलसी और नीम के पत्तों का पानी
वहीं आप तुलसी के पानी के साथ नीम के पत्तों का पानी मिलाकर अपने बालों पर लगाएं। इसको कम से कम 20 से 25 मिनट तक लगाकर रखें। इसके बाद शैंपू से बालों को धो लें। ऐसा करने से आपको फायदा देखने को मिलेगा। आप चाहें तो बालों के लिए हेयर मास्क बनाते समय तुलसी के पानी को भी शामिल कर सकती हैं।
हेयर मास्क में मिलाएं तुलसी का पानी
अगर आप अंडे या फिर दही से हेयर मास्क बना रही हैं, तो इसमे तुलसी का पानी मिला दें। फिर इसको अपने बालों पर अप्लाई करें। ऐसा करने से बालों से जुड़ी समस्याएं कम हो सकती हैं और अगर आपको डैंड्रफ की परेशानी रहती है, तो इस तरीके से आप उससे भी निजात पा सकती हैं। तुलसी के पानी के इस उपाय को सप्ताह में दो बार आजमा सकती हैं।
इन बातों का रखें खास ध्यान
अगर आप पहली बार तुलसी के पानी को बालों के लिए इस्तेमाल कर रही हैं, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें। इसके बाद ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी तरह की परेशानी होती है, तो एक्सपर्ट की राय जरूर लें।