बदलते मौसम का असर हमारी स्किन पर भी दिखने लगता है। प्रदूषण, पसीना, सूरज की हानिकारण किरणें और अन्य कारणों से स्किन पर जलन, रैशेज, पिग्मेंटेशन और टैनिंग की समस्या होती है, जिस कारण स्किन डल लगने लगती है। त्वचा से जुड़ी समस्याओं से राहत पाने और हेल्दी स्किन के लिए लोग महंगे-महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं। लेकिन इसके बाद भी त्वचा से जुड़ी समस्याओं से राहत नहीं मिलती है।
वहीं कुछ लोग स्किन को हेल्दी रखने के लिए घरेलू नुस्खों पर भरोसा करते हैं। स्किन के लिए चावल और फिटकरी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको चावल के पानी और फिटकरी का फेस मास्क उपयोग के बारे में और इसके फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।
चावल का पानी और फिटकरी के फायदे
बता दें कि फिटकरी एक नेचुरल एस्ट्रिंजेंट है, जो त्वचा में कसाव लाता है और खुले पोर्स को छोटा करता है। वहीं चावल का पानी त्वचा में नमी और पोषण जोड़ने में सहायता करता है।
फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करता है। चावल का पानी त्वचा की जलन को शांत करने में सहायता करता है।
चावल के पानी में विटामिन बी3 पाया जाता है, यह स्किन की रंगत को निखारता है। वहीं फिटकरी स्किन के दाग-धब्बों को हल्का करने के साथ स्किन की सफाई करने में मदद करता है।
फिटकरी स्किन को टोन करने के साथ झुर्रियों को कम करने का काम करती है। वहीं चावल का पानी स्किन सेल्स को रिपेयर करता है।
गर्मी के मौसम में चावल का पानी त्वचा को ठंडक देने और टैनिंग को कम करता है। फिटकरी स्किन से टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालते हैं।
चावल का पानी और फिटकरी का मिश्रण लगाने से त्वचा की गहराई से सफाई होती है। स्किन के पीएच संतुलन को बनाए रखने के साथ त्वचा पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल को कम करता है।
चावल के पानी और फिटकरी का नियमित तौर पर इस्तेमाल करने से स्किन में कसाव आता है। इससे आपकी त्वचा ज्यादा हेल्दी दिखती है।
ऐसे करें इस्तेमाल
हेल्दी स्किन पाने और स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए आप चावल के पानी और फिटकरी के इस्तेमाल से फेस मास्क बनाकर अपनी स्किन पर लगा सकते हैं। इस फेस मास्क को बनाने के लिए 1/2 कप चावल का पानी, 1/4 छोटा चम्मच फिटकरी और इसमें 2-3 बूंद गुलाबजल या फिर टी ट्री ऑयल मिल सकती हैं। इन सभी सामग्रियों को अच्छे से मिला लें। सबसे पहले अपने चेहरे को साफ करें और मास्क को अपने फेस पर लगाएं। फिर 20 मिनट बाद चेहरे को हल्के ठंडे पानी से धो लें। आप सप्ताह में 2 से 3 बार इस फेस मास्क का उपयोग कर सकते हैं।