Beauty Tips: जेब पर नहीं पड़ेगा बोझ, ये लिपस्टिक हैक्स देंगे आपको हर ऑउटफिट के लिए नया और स्टाइलिश शेड
By Ek Baat Bata | Oct 17, 2025
हम सभी की मेकअप किट में अलग-अलग शेड्स की लिपस्टिक होती हैं। ऐसे में हम अपने लुक, मूड और आउटफिट को ध्यान में रखकर लिपस्टिक लगाते हैं। लेकिन क्या कभी मेकअप किट देखकर आपके मन में यह ख्याल आया है कि वही पुराने शेड्स अब बोरिंग लग रहे हैं। ऐसे में हम नया शेड खरीदने की सोचते हैं। न्यू लुक क्रिएट करने के लिए नई शेड वाली लिपस्टिक खरीदना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। लेकिन हर बार मार्केट से जाकर लिपस्टिक लाएं, ऐसा जरूरी नहीं है।
ऐसे में अगर आप भी पैसे बचाना चाहती हैं और यूनिक लिपस्टिड शेड को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं। तो आप लिपस्टिक की लेयरिंग कर सकती हैं। लिपस्टिक लेयरिंग करते हुए आप अपनी पुरानी लिपस्टिक को मिक्स एंड मैच करके अप्लाई करें। इससे आपको एक यूनिक शेड मिलेगा। आप भी जब लिपस्टिक लेयरिंग करती हैं, तो आप खुद ही बोल्ड और स्टाइलिश लुक क्रिएट कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे ही लिपस्टिक लेयरिंग हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
डार्क आउटलाइन के साथ लाइट फिल
अगर आप न्यू लिपस्टिक शेड के साथ ओम्ब्रे इफ़ेक्ट क्रिएट करना चाहती हैं, तो आपको डार्क आउटलाइन के साथ लाइट फिल करना चाहिए। इसके लिए होंठों की आउटलाइन डार्क शेड के साथ करें। फिर बीच में हल्का शेड फिल करें। जहां दोनों मिल रहे हों, वहां पर हल्का सा ब्लेंड करें। इस ट्रिक से आपको न्यू शेड मिलेगा और साथ में आप लिप्स की कंटूरिंग भी कर सकती हैं। इससे लिप्स में डेप्थ और फुलनेस आ जाती है।
न्यूड बेस के साथ ब्राइट कलर लगाएं
अगर आप केजुअल्स में तैयार हो रही है या फिर डे टाइम में क्लासी लुक पाना चाहती हैं। तो न्यूड बेस के साथ ब्राइट कलर की लेयरिंग कर सकती हैं। इसके लिए हल्की क्रीमी न्यूड लिपस्टिक लगाएं, जोकि नेचुरल लिप्स से थोड़ी हल्की हो। बाद में फ्यूशिया, बोल्ड रेड या फिर ऑरेंज लिपस्टिक को हल्का सा डैब करें। इसको उंगलियों से ब्लेंड करें। इससे आपको न्यू शेड के साथ बैलेंस्ड लुक मिलेगा।
मैट बेस के साथ मेटालिक लिपस्टिक लगाएं
अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और डिफरेंट लुक पाना चाहती हैं, तो मैट बेस के साथ मेटालिक लिपस्टिक लगाएं। क्योंकि मेटालिक शेड लाइट कैच करता है, तो ऐसे में लिप्स पर हर बार एक अलग शेड फील होता है। इसके लिए आपको पहले अपनी पसंद की मैट लिपस्टिक लगानी है, फिर बीच में मेटालिक लिपस्टिक से हल्का सा टैप करें। बस पार्टी के लिए आपका डिफरेंट लुक रेडी है।