Beauty Tips: चेहरे की जिद्दी झाइयों को खत्म करने के लिए ट्राई करें ये फेस जेल, स्किन भी होगी ग्लोइंग

By Ek Baat Bata | Jul 16, 2025

चेहरे की खूबसूरती उम्र बढ़ने के साथ ही ढलने लगती है। खासकर तब जब चेहरे पर दाग-धब्बे और झाइयां दिखने लगती हैं। अगर झाइयों की बात की जाए, तो यह समस्या और भी बढ़ जाती है, क्योंकि यह इतनी आसानी से दूर नहीं होती हैं। फेस पर एक छोटा सा निशान आपके पूरे लुक को बर्बाद कर सकता है। वहीं झाइयां होने पर आत्मविश्वास पर भी असर पड़ने लगता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे जेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो झाइयों की समस्या को जड़ से खत्म कर सकता है। इस जेल को आप आसानी से घर पर बना सकती हैं, वह भी कम खर्च में। यह जेल फेस की झाइयों की खत्म करने के साथ ही स्किन को भी पोषण देगा और त्वचा को चमकदार बनाने का काम करेगा।

साफ होंगी झाइयां

नींबू में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। ऐसे में अगर आप भी झाइयों से परेशान हैं, तो आपको एक बार नींबू के जेल का इस्तेमाल करके देखना चाहिए। इसको आप आसानी से घर पर ही बना सकती हैं।

एंटी पिग्‍मेंटेशन फेस जेल

विटामिन सी स्किन के दाग-धब्बों को कम करता है। आज हम आपको जिस जेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें विटामिन सी की मात्रा भरपूर है। इस जेल को बनाने में आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने होंगे और बाकी की साम्रगी घर पर ही मिल जाएगी।

फेस जेल बनाने की सामग्री

नींबू का रस - 1 
एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्‍मच 
विटामिन-ई कैप्‍सूल- 1 
गुलाब जल- 1 छोटा चम्‍मच 

ऐसे बनाएं फेस जेल

सबसे पहले एक छोटी कटोरी में नींबू का रस निकाल लें। आपको पीले नींबू का रस लेना है। हरे नींबू रस में एसेडिक ज्यादा होता है।

अब कटोरी में एलोवेरा जेल डालें। आप चाहें तो एलोवेर के पौधे से तोड़कर उसका जेल इस्तेमाल कर सकती हैं।

फिर इसमें विटामिन ई कैप्सूल को डालें और गुलाबजल डालकर मिक्स कर लें।

अब इसको अपने फेस और गर्दन पर अप्लाई करें। यह जेल लगाने के दौरान फेस की हल्की मसाज करें और 2 मिनट मसाज करके इसको 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें।

फिर चेहरे को धो लें और अपनी स्किन टाइप का मॉइश्चराइजर लगाएं।

नियमित इस नुस्खे को ट्राई करने से आपको जल्द ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिल जाएंगे।

इन बातों का रखें ध्‍यान

यह जेल विटामिन सी से भरपूर होता है, इसलिए इसको रात के समय चेहरे पर लगाएं। अगर आप इस जेल को लगाकर धूप में जाएंगी, तो स्किन टैन हो जाएगी।

जब आपके चेहरे पर कोई घाव, मुंहासे या फिर संक्रमण न हों, तब ही इस जेल को चेहरे पर लगाना चाहिए। स्किन संबंधी समस्या खत्म होने के बाद आप इस जेल को फेस पर लगा सकती हैं।

इस जेल को लगाने से आपके फेस पर ग्लो आ सकता है। लेकिन अगर आप इस जेल का प्रयोग फेस पर निखार लाने के लिए कर रही हैं, तो आपकी सोच गलत है।

इस जेल को फेस पर ओवरनाइट लगाकर नहीं रखना चाहिए। इससे आपकी स्किन पर रैशेज आ सकते हैं।