Bridal Shopping List: शादी की तैयारी! कपड़ों, मेकअप से लेकर ससुराल के लिए, दुल्हन की कंप्लीट शॉपिंग लिस्ट

By Ek Baat Bata | Dec 19, 2025

शादी का सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में ज्यादातर दुल्हन अपने लिए खरीददारी करती हैं। ऐसे में अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप अपने लिए शॉपिंग पर जाने वाली हैं। तो अब आपको शादी की शॉपिंग को लेकर कंफ्यूज होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको शादी की शॉपिंग लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि हर दुल्हन के लिए खास हो सकती है। तो आइए जानते हैं शादी से पहले दुल्हन को कौन-कौन सी चीजें खरीद लेनी चाहिए।

आउटफिट और एक्सेसरीज की शॉपिंग

अगर आप भी दुल्हन बनने वाली हैं, तो आपको यहां पर कपड़ों से लेकर मेकअप तक दुल्हन की पूरी शॉपिंग लिस्ट मिलेगी। दुल्हन के लिए सबसे जरूरी शादी में पहनने के लिए आउटफिट और एक्सेसरीज आदि होता है। आप हर फंक्शन के हिसाब से आउटफिट लें और इसकी मैचिंग ज्वेलरी खरीद सकती हैं। आप लहंगा, इंडो वेस्टर्न से लेकर साड़ी तक ले सकती हैं। ज्वेलरी में आप मांग टीका, बिछिया और अन्य एक्सेसरीज ले सकती हैं। आप सोने-चांदी के अलावा आर्टिफिशियल ज्वेलरी ले सकती हैं। 

फुटवियर करें शामिल

आउटफिट और ज्वेलरी के अलावा आप अपने साथ फुटवियर भी रख सकती हैं। आप हर फंक्शन के लिए अलग-अलग फुटवियर ट्राई कर सकती हैं। सर्दियों के लिए मैचिंग स्टाइलिश शॉल भी खरीद सकती हैं। आप स्टाइलिए हैंडबैग या क्लच भी ले सकती हैं।

ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट

आप अपने लिए एक ब्रांडेड मेकअप प्रोडक्ट खरीदें। आपको मार्केट में आसानी से मेकअप किट और स्किन केयर किट मिल जाएगी। आप चाहें तो मेकअप और स्किन केयर किट के अलावा छोटी-छोटी चीजें जैसे हेयर एक्सेसरीज और सेफ्टी पिन आदि रख लें।

सूट और स्किन केयर से जुड़ी चीजें

इसके अलावा आप शादी के लिए अपनी ससुराल जाने से पहले भी कुछ चीजों की खरीददारी कर सकती हैं। जैसे सूट, ससुराल में पहनने के लिए साड़ी और ब्लाउज आदि। वहीं इसके अलावा स्किन केयर का सामान और फुटवियर भी रख सकती हैं।

नाइट वियर और ट्रेवल किट 

आप चाहें तो लॉन्जरी और हनीमून एसेंशियल्स जैसे नाइट वियर और पायजामा सेट। आप अपने लिए ट्रैवल किट भी ले सकती हैं। इसके साथ ही आप चाहें तो अपने साथ मेडिकल किट भी रख सकती हैं। इस चीजों की सहायता से आप आसानी से अपनी शॉपिंग कर सकती हैं।