Bollywood Gossip: Gafoor से लेकर Aaj Ki Raat तक, यहां जानिए तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर सॉन्ग
By Ek Baat Bata | Dec 22, 2025
फेमस अभिनेत्री तमन्ना भाटिया हमेशा अपनी एक्टिंग से अपने फैंस का दिल जीतने में कामयाब रहती हैं। एक्ट्रेस मुख्य रूप से तेलुगु, तमिल और हिन्दी फिल्मों में अभिनय करती हैं। फिल्मों में तमन्ना भाटिया अपने ग्लैमरस लुक से फैंस को बहुत प्रभावित करती हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती भी काबिले तारीफ है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको तमन्ना भाटिया के डांस आइटम नंबर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के सबसे पॉपुलर डांस आइटम नंबर के बारे में बताने जा रहे हैं।
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के डांस नंबर्स
आज की रात- स्त्री 2
फिल्म 'स्त्री 2' का गाना 'आज की रात' तो हर किसी को याद होगा। जहां इस फिल्म को लोगों का शानदार रिस्पॉन्स मिला, तो वहीं फिल्म में एक्ट्रेस तमन्ना ने अपने शानदार डांस मूव्स से स्क्रीन पर आग लगाने का काम किया। 'आज की रात' गाने को यूट्यूब पर 882 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। एक्ट्रेस के इन गाने के लाखों चाहने वाले हैं।
कावला- जेलर
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने शानदार डांस मूव्स के लिए जानी जाती है। अभिनेत्री की एक्टिंग के अलावा लोगों को उनका डांस भी काफी पसंद आता है। एक्ट्रेस के डांस नंबर्स में फिल्म 'जेलर' का गाना 'कावला' भी है। इस गाने में तमन्ना ने अभिनेता रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर की है। यूट्यूब पर इस गाने को 383 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस सॉन्ग को शिल्पा राव और अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है।
गफूर- द बैड्स ऑफ बॉलीवुड
आर्यन खान की फेमस सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में भी एक्ट्रेस के डांस मूव्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस सीरीज के गाने 'गफूर' में अभिनेत्री ने कमाल का डांस किया है। सीरीज के इस प्रोमोशनल सॉन्ग को यूट्यूब को 48 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में तमन्ना भाटिया ने शक्ति कपूर, रणजीत और गुलशन ग्रोवर के साथ स्क्रीन शेयर किया है।
नशा- रेड 2
फिल्म 'रेड 2' के गाने 'नशा' में भी तमन्ना भाटिया ने बेहद कमाल का डांस किया है। इस गाने को यूट्यूब पर 14 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस गाने में स्पेशल अपीयरेंस के लिए एक्ट्रेस ने 1 करोड़ रुपए की फीस ली थी। इस गाने को दिव्या कुमार, जैस्मीन सैंडलस, सचेत टंडन और सुमंतो मुखर्जी ने गाया है।
अचाचो- अरनमनई 4
इसके अलावा तमन्ना भाटिया के गाने 'अचाचो' को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इस गाने के बोल विग्नेश श्रीकांत ने लिखे हैं और संगीत हिपहॉप तमिझा ने तैयार किया है। वहीं खारेस्मा रविचंद्रन, हिपहॉप और श्रीनिषा जयसीलन ने इसको गाया है। इस गाने को यूट्यूब पर 486 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।