Bollywood Gossip: तलाक का दर्द भुलाकर कीर्ति कुल्हारी ने की नए प्यार की शुरुआत, को-एक्टर संग Photos viral
By Ek Baat Bata | Jan 02, 2026
अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी ने 16 साल से इंडस्ट्री में अपने काम को लेकर चर्चा बटोरी है। एक्ट्रेस कई फिल्मों और सीरीज में नजर आ चुकी हैं। वहीं अभिनेत्री ने साल 2016 में शादी की थी, लेकिन साल 2021 में एक्ट्रेस का तलाक हो गया था। लेकिन अब एक्ट्रेस को दूसरी बार प्यार हुआ है। बता दें कि एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के को-एक्टर राजीव सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते की घोषणा कर दी है। कीर्ति ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस की जिंदगी के कुछ खूबसूरत पलों की झलक देखने को मिलेगी।
एक्ट्रेस को दूसरी बार हुआ प्यार
बता दें कि एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इनमें इनकी कई तस्वीरें और वीडियो हैं। एक्ट्रेस ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'तस्वीरें हजार शब्दों के बराबर होती हैं... #happynewyear happy2026 सभी को...' नए साल के मौके पर कीर्ति कुल्हारी ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। बता दें कि एक्ट्रेस ने राजीव सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है।
राजीव के लिए जाहिर किया था कीर्ति ने अपना प्यार
कीर्ति कुल्हारी ने राजीव सिद्धार्थ की डेटिंग की अफवाहें चर्चा में हैं। लेकिन एक्ट्रेस ने 07 नवंबर 2025 को राजीव सिद्धार्थ संग कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। जिसने उनकी डेटिंग अफवाहों को हवा दी। एक्ट्रेस तस्वीर में अपना सिर राजीव के कंधों पर रखे हैं। कीर्ति ने इस तस्वीर को कैप्शन दिया, 'paininmyneck और मेरे #icepack@rajeebsiddhartha के साथ।' वहीं कीर्ति दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे का हाथ कसकर पकड़े दिख रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, 'अच्छा समय बिताओ, प्यार। जब तक हम फिर से न मिलें।'
झेला तलाक का दर्द
साल 2016 में एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने अभिनेता साहिल सहगल के साथ शादी की थी। लेकिन साल 2021 में दोनों का तलाक हो गया। उस समय कीर्ति ने सोशल मीडिया पर बताया कि इस एक्सपीरियंस ने उनको इमोशनली ज्यादा मजबूत बनाया और आगे बढ़ने का हौसला दिया।