TV Industry: बॉलीवुड में फ्लॉप रहा करियर तो आज टीवी क्वीन बनकर राज कर रही ये एक्ट्रेस
By Ek Baat Bata | Sep 03, 2024
इंडस्ट्री में कई स्टार्स हैं जो बड़े पर्दे पर सफल नहीं हो पाए हैं। इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपनी किस्मत और यहां पर कुछ को सफलता मिली। आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम करना शुरू किया था। बाद में एक्ट्रेस ने कई फ्लॉप फिल्में दीं औऱ बॉलीवुड में सफल नहीं हो सकी। जिसके बाद आज वह एक्ट्रेस छोटे पर्दे की सुपरस्टार बन गई है।
बता दें कि वह अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि जेनिफर विंगेट हैं। जेनिफर ने ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी समेत कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है। लेकिन फिल्मों में जेनिफर विंगेट को सिर्फ साइड रोल में देखा गया। एक्ट्रेस कभी बॉलीवुड की लीड एक्ट्रेस नहीं बन पाईं। फिल्मों में करियर नहीं चलने के बाद उन्होंने छोटे पर्दे का रुख किया और वह टीवी की हाईएस्ट पेड़ एक्ट्रेस में से एक हैं। जेनिफर ने साल 1995 में आई फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरूआत की थी। जिसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं।
साल 2013 में जेनिफर विंगेट ने फिल्म 'लाइफ रीबूट नहीं होती' से फिल्मों में वापसी की। लेकिन फिल्मों के फ्लॉप होने के कारण उन्होंने बॉलीवुड को छोड़ दिया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने शाकालाका बूम बूम शो में पिया, कुसुम, कार्तिका, कसौटी जिंदगी की जैसे कई शो किए। एक्ट्रेस को असली सफलता सीरियल 'दिल मिल गए' से मिली। फिलहाल आज के समय में वह टीवी इंडस्ट्री की बड़े सितारों की लिस्ट में शामिल हैं। जेनिफर ने कोड एम और रायसिंघानी वर्सेस रायसिंघानी और वेब सीरीज से अपने फैंस के दिल जीते हैं।