Parenting Tips For Children: सुबह की ये 5 आदतें बच्चों को बनाएंगी Genius, स्कूल में टॉप करेगा बेटा
By Ek Baat Bata | Jan 01, 2026
आज के समय में बच्चों को संभालना बेहद मुश्किल हो गया है। मोबाइल और आसपास के माहौल के कारण अधिकतर बच्चे बुरी आदतें सीखते हैं। बच्चे अपने करियर पर ध्यान न देते हुए पूरा समय टाइमपास करते हैं। कई रिसर्च के अनुसार, बच्चों को मोबाइल देने की आदत और घंटों समय खराब करने की आदत बच्चे के मनोविज्ञान पर काफी बुरा असर डाल रही है। इससे बच्चे के स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है और उनका कुछ करने का मन नहीं होता है। ऐसे में बतौर पेरेंट्स आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने बच्चे को सुबह उठते ही कुछ बातें सिखानी चाहिए। जिससे वह आपकी सिखाई बातों पर अमल करें, जिससे वह पढ़ाई में अच्छे हो जाएं और आपका नाम रोशन करें।
सुबह उठते ही बच्चे को सिखाएं ये बातें
एक्सपर्ट की मानें, तो सुबह का समय दिमाग के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इसलिए बच्चे को इस वक्त जो भी सिखाया जाता है, वह उनको याद रहता है। इसलिए सुबह बच्चे को जल्दी उठाकर टहलाने ले जाएं और उनसे बात करने की कोशिश करें।
सुबह उठते ही बच्चे को प्रभु के प्रति आभार व्यक्त करना सिखाएं। इससे बच्चे को मालूम होगा कि देने वाला प्रभु है और वह ही इस दुनिया को चला रहा है। इसके अलावा बच्चे को सिखाएं कि हर मदद करने वाले इंसान का आभार व्यक्त करें।
सुबह उठने के बाद बच्चे को बेड पर नाश्ता देने की बजाय उनको बताएं कि आपको अपना काम खुद करता है। जैसे ब्रश करना, बिस्तर समेटना, नाश्ते की प्लेट खुद हटाना और कपड़े पहनना आदि। इससे आपका बच्चा आत्मनिर्भर होना सीखेगा।
अपने बच्चों को बताएं कि जिंदगी जीने के लिए शिष्टाचार और संस्कार दोनों जरूरी है। अच्छा व्यवहार न सिर्फ टीचर्स और दोस्तों के बीच भी बच्चे की एक अलग पहचान बनाने का काम करता है।
सुबह उठते ही बच्चे को मोबाइल या टीवी से दूर रहने और वक्त न बर्बाद करने की सलाह दें। पूरे दिन टाइम की वैल्यू बताएं। इससे बच्चे का भी दिमाग शांत रहेगा और याददाश्त और एकाग्रता बेहतर होगी।