Dadi Nani Ke Nuskhe: सफेद बालों से पाएं हमेशा के लिए छुटकारा, दादी-नानी का ये सस्ता नुस्खा करेगा कमाल
By Ek Baat Bata | Dec 31, 2025
आज के समय में कम उम्र के लोगों में भी सफेद बाल होने की समस्या आम हो गई है। पुराने समय में सफेद बाल बढ़ती उम्र की निशानी मानी जाती थी। लेकिन आज के समय में कम उम्र के लोगों के बाल भी सफेद हो रहे हैं। वहीं लोग बालों को काला करने के लिए हेयर कलर और मेहंदी की मदद लेते हैं। लेकिन इनमें मौजूद केमिकल बालों को डैमेज कर सकता है। ऐसे में बालों को काला रखने के लिए आप दादी-नानी के बताए नुस्खे बेहद काम आ सकते हैं।
दादी-नानी के बताए नुस्खे पुराने समय से कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते थे। इनकी खासियत यह है कि यह नुस्खे बिना कोई नुकसान पहुंचाए नेचुरली तरीके से बालों को काला कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं दादी-नानी द्वारा बताया गया नुस्खा, जो बालों को जड़ से काला करने में सहायता करेगा।
बालों को काला करने का नुस्खा
बालों को जड़ से काला करने के लिए आपको कलौंजी, मेथी दाना और अमलतास की लकड़ी चाहिए। अमलतास की लकड़ी को शाम को पानी में भिगोकर रात भर के लिए छोड़ दें। फिर अमलतास वाले पानी में कलौंजी और मेथी दाना को डालकर अच्छे से उबाल लें। फिर इस पानी को कपड़े की मदद से छानकर किसी बोतल में भरकर रख लें। अब इस पानी को दो हिस्सों में बांट लें।
पानी के एक हिस्से में शैंपू मिलाएं और इसी पानी से बालों को धोएं। फिर दूसरा पानी बोतल में रखा है, उसको बालों की जड़ों में लगाएं। कुछ समय तक इस पानी को बालों पर लगा रहने दें। फिर अमलतास पानी वाले शैंपू से बालों को धोएं। यह दोनों ही उपाय आपके बालों को नेचुरली काला करने में मदद करेंगे। अमलतास की लकड़ी के लिए कोई खर्च नहीं आएगा। वहीं मेथी और कलौंजी भी सभी के घरों में होती है।