Parenting Tips: इन टिप्स को अपनाने से खुद स्कूल जाने के लिए तैयार होगा बच्चा, पेरेंट्स भी नहीं होंगे परेशान

By Ek Baat Bata | Jul 21, 2025

छोटे बच्चों को सुबह स्कूल भेजना सिरदर्द से कम नहीं होता है। क्योंकि स्कूल जाते समय बच्चों के कई तरह के नखरे और जिद होती है। कई बार बच्चे के नखरे इतने ज्यादा हो जाते हैं कि उनकी स्कूल बस छूट जाती है। जिस कारण पेरेंट्स को दोगुना मेहनत करनी पड़ती है। अगर आपके घर में भी ऐसे बच्चे हैं, जो स्कूल जाते समय हजारों नखरे करते हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिनको अपनाने से बच्चे खुद स्कूल जाने के लिए तैयार रहेंगे।

सुबह के समय का माहौल

अगर आप चाहते हैं कि बच्चा खुशी-खुशी स्कूल जाने के लिए तैयार हो जाए, तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि सुबह के समय घर का माहौल पॉजिटिव और शानदार हो। आप सुबह जल्दी बच्चे को उठाकर उन्हें टहलाने ले जाएं। इससे बच्चे का मन खुश रहेगा और इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे की पिछली रात भी अच्छे से और चैन की नींद सोए हों।

मोटिवेट करें

अगर आप उन पेरेंट्स में शामिल हैं, जो अपने बच्चे की तुलना दूसरे बच्चों से करते हैं। तो आपको ऐसा करना बंद कर देना चाहिए। क्योंकि जब आप ऐसा करते हैं, तो बच्चा स्कूल जाने से कतराने लगता है। इसलिए पैरेंट्स को तुलना करने की बजाय बच्चे की तारीफ करनी चाहिए और उनको स्कूल जाने के लिए मोटिवेट करना चाहिए। अगर बच्चा स्कूल जाने में आनाकानी करता है, तो उसकी टिफिन में फेवरेट डिश देना चाहिए।

स्मार्टफोन का इस्तेमाल

आजकल न सिर्फ पैरेंट्स बल्कि बच्चों को भी स्मार्टफोन की आदत लग चुकी है। इसका एक कारण यह भी है कि जब बच्चा जिद करने लगता है, तो पेरेंट्स खुद उसके हाथों में स्मार्टफोन दे देते हैं। अगर आपका बच्चा भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है, तो आपको ध्यान रखना चाहिए कि वह लिमिट में इसका इस्तेमाल करें। अगर बच्चा स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है, तो उसको सिर्फ पढ़ाई-लिखाई से जुड़ी चीजें देखने की अनुमति दें।

होमवर्क हो चुका पूरा

बच्चे कई बार स्कूल जाते समय इसलिए भी नखरे करते हैं, क्योंकि उन्होंने अपना होमवर्क नहीं किया होता है। ऐसे में वह डरते हैं कि स्कूल में टीचर्स उनको फटकार लगाएंगे। अगर चाहते हैं कि ऐसा नहीं है, तो बतौर पेरेंट्स आपको एक दिन पहले उसको होमवर्क करवा लेना चाहिए। अगर आपका बच्चा होमवर्क करने में आनाकानी कर रहा है, तो उसको पार्क लेकर जाना चाहिए, जिससे बच्चे का मूड बेहतर करने की कोशिश करें।