सर्दियों के मौसम में बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। खासकर बच्चों को नहलाने के समय। वहीं ठंड की वजह से कई बारे पेरेंट्स जल्दबाजी या फिर लापरवाही में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जोकि बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है। ठंडे पानी का इस्तेमाल, नहाने के बाद बच्चों को फौरन बाहर ले जाना और गलत समय पर नहलाना आदि, इन छोटी-छोटी गलतियों के कारण बच्चे खांसी, जुकाम, सर्दी और बुखार की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे में अगर आपकी भी चाहती हैं कि ठंड में आपका बच्चा स्वस्थ और एक्टिव रहे, तो आपको इन 3 गलतियों को करने से बचना चाहिए।
बच्चे को नहलाते समय भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां
अधिक गर्म पानी से न नहलाएं
ऐसे बहुत सारे पेरेंट्स हैं, जो यह सोचते हैं कि अधिक ठंड होने पर बच्चे को काफी ज्यादा गर्म पानी से नहलाना चाहिए। अगर आप भी इन पेरेंट्स में से एक हैं, तो यह गलती नहीं करनी चाहिए। आपको हमेशा बच्चे को हल्के गुनगुने पानी से नहलाना चाहिए। क्योंकि बड़ों की तुलना में छोटे बच्चों की स्किन काफी मुलायम और सेंसिटिव होती है। ऐसे में अगर आप बच्चे को अधिक गर्म पानी से नहलाते हैं, तो इससे बच्चे की स्किन में ड्राईनेस आ सकती है। इनको रैशेज हो सकते हैं। इसलिए बच्चे को हमेशा हल्के गर्म पानी से नहलाना चाहिए।
बच्चे को किसी भी समय न नहलाएं
सर्दियों में आपको किसी भी समय बच्चे को नहलाने से बचना चाहिए। जब धूप निकल आए या फिर तापमान थोड़ा बढ़ जाए, तभी बच्चे को नहलाएं। सुबह या शाम के ठंडे मौसम में बच्चे को नहलाना उसकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है।
ये चीजें रखें रेडी
बहुत से ऐसे पेरेंट्स हैं, जो यह सोचते हैं कि जब बच्चे को नहला देंगे तब उसका पाउडर या कपड़े निकालेंगे। लेकिन अगर आप भी यह गलती कर रहे हैं, तो आज से ही बंद कर दें। इसलिए बच्चे को नहलाने से पहले बच्चे का तौलिया, कपड़े, तेल और पाउडर जैसी सभी चीजें तैयार रखें। जिससे कि बच्चे को नहाने के बाद इंतजार न करना पड़े और उसको ठंड न लगे।