Parenting Tips: बेटे अपने पिता से सीखते हैं ये 3 आदतें, परवरिश में भूलकर भी न करें गलतियां

By Ek Baat Bata | Dec 20, 2025

एक बेटे के लिए उसके पिता रोल मॉडल होते हैं। अक्सर कहा जाता है कि बेटियां पिता की लाडली होती है, लेकिन बेटे भी पिता को उतना ही चाहते हैं, जितना कि बेटियां और पिता भी बेटों से उतना ही प्यार करते हैं, जितना कि अपनी बेटी से। हालांकि बेटों की परवरिश में अक्सर पिता सख्त होते हैं। लेकिन पिता का बेटे पर खूब इंफ्लुएंस होता है। पिता को देखकर बेटे बहुत सी चीजें सीख जाते हैं। खासतौर पर पिता को ध्यान रखना चाहिए कि उनका व्यवहार और अच्छी-बुरी आदतें बेटे में आ सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह कौन सी चीजें हैं, जो बेटा अपने पिता से सीखता है।

पिता से क्या सीखते हैं बेटे


औरतों की इज्जत करना

जब बेटा देखता है कि उसके पिता मां को अच्छे से ट्रीट करते हैं, रिस्पेक्ट करते हैं, उनके काम में सहायता करते हैं, अच्छे से बात करते हैं और कोई भी सलाह लेनी है, तो उनसे सलाह लेते हैं। तो बेटा सीखता है कि उसको औरतों की किस तरह से इज्जत करनी है। क्योंकि घर में जैसा माहौल होता है, बच्चे भी वही सब सीखते हैं।

अपनी जिम्मेदारियां

अगर पिता अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाते हैं, तो आपका बेटा भी जिम्मेदार बनता है। साथ ही अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर से समझता है। पिता से बच्चा सीखता है कि कैसे उसको हर चीज के लिए रिस्पॉन्सिबल बनना है।

अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करना

आमतौर पर लड़कों को सिखाया जाता है कि वह अपने इमोशंस को ना एक्सप्रेस करें, बल्कि उनको अंदर ही दबा लें। लेकिन जब लड़के अपने पिता को अपने इमोशंस या फीलिंग्स को एक्सप्रेस करते देखते हैं, तो वह भी सीखते हैं कि उनको कैसे अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि बेटे के मन में कभी यह न आए कि लड़के कभी नहीं रोते हैं। वहीं पिता को अपने बेटे को यह भी सिखाना चाहिए कि अगर बेटा कुछ फील करता है, तो उसको उन फीलिंग्स को बाहर आने देना चाहिए।

यह सभी चीजें पिता अपने बेटे को बेहतर तरीके से सिखा सकते हैं। इससे आपका बेटा न सिर्फ एक अच्छा इंसान बनेगा, बल्कि खुश भी रहेगा। यह चीजें आपके बेटे की जिंदगी में सकारात्मत बदलाव ला सकती हैं।