Janmashtami Outfit Ideas: जन्माष्टमी पर अपने लुक को बनाएं खास, मॉर्डन लुक पाने के लिए स्टाइल करें स्कर्ट और टॉप

By Ek Baat Bata | Aug 13, 2025

जन्माष्टमी का पर्व आने वाला है और इस खास मौके पर महिलाएं और लड़कियां ट्रेडिशनल लुक में नजर आती हैं। ट्रेडिशनल लुक के लिए महिलाएं सूट और साड़ी कैरी करती हैं। लेकिन अगर आप अपने लुक को मॉर्डन टच देना चाहती हैं। तो आप जन्माष्टमी के मौके पर स्कर्ट और टॉप कैरी कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले स्कर्ट और टॉप दिखाने जा रहे हैं। जिसमें आपका लुक काफी मॉर्डन नजर आएगा। वहीं आप इस आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आएंगी।

सीक्वेंस वर्क स्कर्ट और टॉप

जन्माष्टमी के मौके पर खुद को मॉर्डन टच देने के लिए आप सीक्वेंस वर्क स्कर्ट और टॉप का चुनाव कर सकती हैं। इस ड्रेस में जो टॉप है, उसमें खूबसूरत सीक्वेंस वर्क किया गया है। साथ ही इसकी स्कर्ट प्लेन है। जन्माष्टमी पर न्यू लुक पाने के लिए यह आउटफिट बेस्ट है। इस आउटफिट में आप बेहद सुंदर दिखेंगी। इस आउटफिट में आपको कई कलर ऑप्शन्स मिल जाएगा। जिसको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों से ले सकती हैं। यह आउटफिट आपको 2,000 से 4,000 रुपए की कीमत में मिल सकता है। इस ड्रेस के साथ आप सिल्वर प्लेटेड इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

प्रिंटेड टॉप और स्कर्ट

जन्माष्टमी के खास मौके पर आप प्रिंटेड टॉप और स्कर्ट कैरी कर सकती हैं। यह ड्रेस मॉर्डन लुक पाने के लिए बेस्ट हैं। इस आउटफिट में प्रिंट करके बेहद खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है। इसको कैरी करने के बाद आपका लुक काफी सुंदर नजर आएगा। प्रिंटेड टॉप और स्कर्ट में आपको कई डिजाइन और कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। आप ऑनलाइन में 3,000 रुपए तक इस ड्रेस को ले सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप चोकर और पर्ल इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।

फ्लोरल प्रिंट टॉप और स्कर्ट

न्यू लुक पाने के लिए आप फ्लोरल प्रिंट स्कर्ट और सिंपल टॉप कैरी कर सकती हैं। यह आउटफिट आपके लुक को स्टाइलिश टच देने का काम करेगा। इस आउटफिट में आप बेहद सुंदर नजर आएंगी। इस आउटफिट को आप जन्माष्टमी के मौके पर कैरी कर सकती हैं। आप आसानी से इस तरह के आउटफिट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से ले सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप झुमके और हैवी नेकलेस कैरी कर सकती हैं।