Fashion Tips: पार्टी में दिखना चाहती हैं सबसे अलग तो स्टाइल करें Co ord sets, दिखेंगी स्टाइलिश
By Ek Baat Bata | Nov 19, 2025
हर महिला स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक पाना चाहती है। इसके लिए महिलाएं एक से बढ़कर एक बेहतरीन आउटफिट्स कैरी करती हैं। लेकिन अगर आप खुद को न्यू और स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं, तो आप को-ऑर्ड सेट्स कैरी कर सकती हैं। इन दिनों फैशन की दुनिया में ये आउटफिट्स काफी ट्रेंड में हैं। यह न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।
इसमें आपको कई सारे डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। को-ऑर्ड सेट पहनने में काफी आरामदायक होता है और इसमें आपका लुक भी काफी खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आएगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाले को-ऑर्ड सेट्स दिखा रहे हैं। ऐसे में आप कई खास मौकों पर इन आउटफिट्स को स्टाइल कर सकती हैं।
प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट
ऑफिस या किसी इवेंट में स्टाइल करने के लिए यह प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह 3/4 स्लीव्स और राउंड नेक डिजाइन में आता है। इसमें आपको कई कलर और डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे। इस को-ऑर्ड सेट में आपका लुक सुंदर और अलग नजर आएगा। आप इसको ऑफलाइन और ऑनलाइन में करीब 1,000 से 1,500 रुपए तक में आसानी से मिल जाएगा। आप इसके साथ ज्वेलरी में पर्ल वर्क इयररिंग्स पहन सकती हैं और फुटवियर में हील्स कैरी कर सकती हैं।
लेस वर्क को-ऑर्ड सेट
अपने लुक में न्यू टच देने के लिए आप लेस वर्क को-ऑर्ड सेट पहन सकती हैं। इसमें बेहद खूबसूरत लेस वर्क किया हुआ होता है। इसमें आपका लुक स्टाइलिश और सुंदर नजर आएगा। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। इस को-ऑर्ड सेट के साथ आप मिरर वर्क ज्वेलरी पहन सकती हैं। वहीं फुटवियर में आप फ्लैट्स स्टाइल कर सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंट को-ऑर्ड सेट
अगर आप भी भीड़ से अलग नजर आना चाहती हैं और लुक को न्यू टच देना चाहती हैं, तो फ्लोरल प्रिंट को-ऑर्ड सेट स्टाइल कर सकती हैं। यह सेट फ्लोरल प्रिंट में आता है और इसमें आपका लुक बेहद सुंदर और स्टाइलिश नजर आएगा। इस को ऑर्ड सेट को आप कहीं घूमने या फिर ऑफिस जाने के दौरान भी कैरी कर सकती हैं। आप इसको सस्ते कीमत में भी खरीद सकती हैं। इस को-ऑर्ड सेट के साथ आप स्टोन वर्क इयररिंग्स और फुटवियर में मोजरी कैरी कर सकती हैं।