Jewellery Designs: कॉटन साड़ी के साथ पहनें ये 3 ज्वेलरी, आपके लुक में लग जाएंगे चार चांद
By Ek Baat Bata | Jul 14, 2025
जब भी साड़ी स्टाइल करने की बात आती है, तो जरूरी होता है कि आप साड़ी के फैब्रिक के हिसाब से ज्वेलरी को स्टाइल करें। ऐसा करने से आपका लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आता है। ऐसे में कॉटन साड़ी के साथ भी कई ज्वेलरी डिजाइंस ऐसी होती हैं, जिनको वियर करने से आपके लुक में चार चांद लग सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसी ज्वेलरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आप कॉटन की साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। इनको वियर करने से आपका लुक क्लासी और एलिगेंट नजर आएगा।
स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी
कॉटन वाली साड़ी के साथ आप स्टोन वर्क वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं। कॉटम साड़ी के साथ यह ज्वेलरी पहनने पर काफी अच्छी लगेगी। इसमें आपको नेकलेस और इयररिंग्स दोनों में स्टोन स्टड का डिजाइन मिलेगा। इसके साथ ही इसमें छोटे-छोटे पर्ल भी मिलेंगे, जिससे यह ज्वेलरी काफी क्लासी लगेगी। इससे आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा। मार्केट में आपको इस तरह की ज्वेलरी काफी कम पैसे में मिलेगा।
घुंघरू वर्क वाली ज्वेलरी
घुंघरू डिजाइन वाली ज्वेलरी को भी आप कॉटन वाली साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। कॉटन साड़ी के साथ यह ज्वेलरी पहनने पर काफी अच्छी लगेगी। इसमें भी आपका लुक क्लासी लगेगा। इसमें आप चोकर स्टाइल वाली ज्वेलरी खरीदें और साड़ी के साथ पेयर करके पहनें। इसमें आपका लुक अच्छा लगेगा। आप मार्केट से 300-400 रुपए तक में इस तरह के ज्वेलरी सेट खरीद सकते हैं।
मिरर वर्क वाली ज्वेलरी
आप मिरर वर्क वाली ज्वेलरी को भी कॉटन साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी कॉटन साड़ी के साथ काफी अच्छी लगती है। इसको पहनने के बाद लुक भी काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है। इस ज्वेलरी में छोटे-छोटे डिजाइन में मिरर वर्क मिलेगा। इसके अलावा आपको कलर वाला डिजाइन भी मिलेगा। इस ज्वेलरी को आप मार्केट 200-300 रुपए में खरीद सकती हैं।