बुरी नज़र से बचना है तो अपनाएं दादी माँ के ये आसान नुस्खे

By Ek Baat Bata | Apr 05, 2021

यदि किसी के जीवन में सब अच्छा चल रहा हो और अचानक से परेशानियों का ढेर लग जाए तो कहा जाता है कि किसी की बुरी नज़र लग गई है। परिवार में किसी का अचानक से बहुत बीमार हो जाना, घर में अचानक बेवजह कलह, कारोबार में नुकसान, अत्यधिक चिड़चिड़ा होना या भूख ना लगना ये सभी नज़र लगने के लक्षण माने जाते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि कोई स्वस्थ व्यक्ति भी अचानक से बीमार हो जाता है या कोई हँसता-खेलता व्यक्ति अचानक से गुमसुम सा रहने लगता है। यही नहीं, कई बार छोटे बच्चे भी बहुत ज़्यादा रोने लगते हैं या कुछ खाते-पीते नहीं हैं। यह सभी नजर लगने के कारण हो सकता है। नजर उतारने के कई नुस्खे हैं जो दादी-नानी के जमाने से इस्तेमाल किए जा रहे हैं। आज के इस लेख में हम आपको नजर उतारने के दादी के नुस्खे बताने जा रहे हैं -