Relationship Tips: पत्नियां हैं पतियों की सफलता की सीढ़ी, नई स्टडी में सामने आया खुशहाल करियर का राज

By Ek Baat Bata | Oct 30, 2025

अक्सर हमारी छोटी-छोटी आदतों के चलते जीवनसाथी के साथ अच्छे संबंध और पारिवारिक खुशहाली बनी रहती है। हाल ही में की गई एक स्टडी में यह सामने आया है कि जो पति अपनी पत्नियों की बात सुनते हैं और अपनी पत्नी के विचारों को महत्व देते हैं। वह पुरुष अपने जीवन में अधिक संतुष्ट और खुश रहते हैं। हालांकि पुरुषों के लिए शादी का अर्थ यही माना जाता है कि सुखी पत्नी तो सुखी जीवन। अब इस बात को हाल ही में किए गए एक अध्ययन में पूरी तरह से सच साबित किया है।

अमेरिकन स्टडी में हुआ खुलासा

अमेरिका में हुई इस स्टडी को दुनिया के सामने रखा गया है। इस स्टडी में हुए खुलासे के बाद एक्सपर्ट ने कहा कि वह नवविवाहितों को यह सलाह देंगे कि वह अपनी पत्नी को खुश रखें। ऐसे पुरुष सिर्फ अपने पारिवारिक जीवन में ही नहीं बल्कि करियर में भी सफल होते हैं। 

पत्नी बन रही सफलता की सीढ़ी

शादीशुदा पुरुषों के उन्नत पेशेवर जीवन को सफल बनाने में पत्नियों की अहम भूमिका होती है। शोधकर्ता के मुताबिक अन्य की तुलना में पत्नियों का मार्गदर्शन बेहतर होता है। इसलिए उनको मौका देना बेहद जरूरी है। यह पुरुषों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाती है और सही जगह पर आपके द्वारा किए गए गलत काम के लिए आपका डटकर विरोध भी करती हैं।

विरोध करना फायदेमंद नहीं

रिलेशनशिप एक्सपर्ट के अनुसार, पुरुषों को अपनी पत्नी के जीवन पर पॉजिटिव प्रभाव को स्वीकार करना चाहिए। उनकी पारंपरिक सोच के बदलाव का विरोध नहीं करना चाहिए। एक्सपर्ट बताते हैं कि अक्सर पुरुष जाने-अंजाने में पत्नी की कई बातों और विचारों का विरोध कर देते हैं, जोकि सामान्य भी है। लेकिन अब समय है कि इसको बदला जाए। क्योंकि रोजमर्रा के जीवन में पत्नी की राय को महत्व देना और छोटे-छोटे फैसलों में पत्नी को शामिल करने से न सिर्फ आपका रिश्ता मजबूत बनता है, बल्कि यह पुरुषों की खुशहाली और संतुष्टि को भी बढ़ाता है।