Kitchen Hacks: गंदे बदबूदार किचन टॉवल को चमकने के लिए अब नहीं होगी मेहनत, ये टिप्स करेंगे कमाल

By Ek Baat Bata | Oct 28, 2025

घर को साफ रखने की चाहत हर महिला की होती है। लेकिन कुछ छोटी-मोटी चीजें घर की खूबसूरती को खराब कर देती हैं और हेल्थ रिलेडेट प्रॉब्लम भी लेकर आती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर के किचन को खूबसूरत बनाने की कोशिश करती हैं, लेकिन फिर भी छोटी-छोटी चीजें किचन की खूबसूरती को खराब कर सकती हैं। अगर आपके किचन में रखा टॉवल बदबू मारने लगा है, या फिर उसमें तेल की गंदी स्मेल आती है, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए कुछ आसान उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप टॉवल से आने वाली बदबू कम की जा सकती है।

यहां जानिए गंदी स्मेल दूर करने के उपाय

अगर आपके किचन में भी सफाई करने वाला टॉवल बदबू मारने लगा है, तो आप कम समय में इसको आसानी से साफ कर सकती हैं। इसके लिए एक बड़े चौड़े बर्तन में पानी गर्म कर लें। फिर इसमें थोड़ा सा डिटर्जेंट और सफेद सिरका मिलाएं। जब यह पानी में अच्छे से घुल जाए, तो इसमें टॉवल को 20-30 मिनट के लिए भिगोकर रख दें। फिर दोबारा साफ पानी से धोकर धूप में सुखा लें। ऐसा करने से टॉवल की गंदगी दूर होगी और स्मेल भी गायब हो जाएगी।

नमक और थोड़ा डिटर्जेंट

आप किचन के गंदे टॉवल से गंदी स्मेल दूर करने के लिए आप बड़े बर्तन में गर्म पानी लें। अब इस पानी में नींबू की कुछ बूंदे मिलाएं। फिर इसमें नमक और थोड़ा सा डिटर्जेंट डाल दें। अब इस मिश्रण में टॉवल को 20-25 मिनट तक भिगोकर रखें। इसके बाद टॉवल को साफ पानी से धोकर धूप में सुखा लें।

बेकिंग सोडा

इसके अलावा आप इन कपड़ों से गंदी बदबू को कम करने के लिए तेज गर्म पानी में बेकिंग सोड मिक्स करके इसमें नींबू के रस की कुछ बूदें मिला दें। अब दोनों कपड़ों को 30 मिनट तक भिगोकर रखें और कुछ देर के लिए इस कपड़े को पानी में रहने दें। फिर थोड़ी देर बाद टॉवल को साफ पानी से धोकर धूप में सुखा लें। इस टिप्स की सहायता से आप किचन के गंदे टॉवल से सारी गंदगी और बदबू को कम कर सकती हैं।