जब सफेद कपड़े नए होते हैं, तो उनकी चमक एकदम अलग होती है। फ्रेश और चमकदार व साफ-सुथरे कपड़े, जिनको पहनकर हमें कॉन्फिडेंस महसूस होता है। लेकिन कुछ ही बार धुलने के बाद सफेद कपड़े पीले पड़ने लगते हैं और फिर वह पहनने लायक नहीं रह जाते हैं। फिर चाहे वह स्कूल की यूनिफॉर्म हो, शर्ट हो या फिर हमारा फेवरेट व्हाइट कुर्ता हो। जब यह पीले दिखने लगते हैं, तो हमारा कॉन्फिडेंस भी फीका पड़ने लगता है।
अगर आप भी सफेद कपड़ों के पीलेपन की परेशानी से जूझ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि सफेद कपड़े पीले क्यों पड़ते हैं और इन कपड़ों को पीलेपन से कैसे बचाया जा सकता है।
सफेद कपड़े पीले पड़ने के कारण
शरीर के पसीने के आने के संपर्क में आने से।
लंबे समय तक कपड़े फोल्ड करके रहने से।
बॉडी ऑयल के संपर्क में आने से कपड़े पीले पड़ सकते हैं।
एनवायर्नमेंटल टॉक्सिन्स के संपर्क में आने से भी कपड़े पीले पड़ सकते हैं।
फैब्रिक सॉफ्टनर का अधिक इस्तेमाल करने से।
कई बार डिटर्जेंट का अधिक इस्तेमाल ने से भी कपड़े पीले पड़ सकते हैं।
परफ्यूम या डियोडेरेंट के दाग लगने से कई बार कपड़े पीले पड़ सकते हैं।
केमिकल या खारे वाले पानी का इस्तेमाल करने से।
लंबे समय तक कपड़ों को धूप नहीं दिखाने से कपड़े पीले पड़ सकते हैं।
जरूरत से ज्यादा क्लोरीन ब्लीच का इस्तेमाल करने से।
सफेद कपड़ों को पीला पड़ने से ऐसे बचाएं
खराब और सस्ते क्वालिटी के डिटर्जेंट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
सफेद कपड़ों को रंगीन कपड़ों से अलग धोना चाहिए।
सफेद कपड़ों को धोने से पहले करीब 2 घंटे गर्म पानी में भिगोना चाहिए।
इन कपड़ों पर खासतौर पर सफेद डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें।
अगर कपड़े पर पहले से कोई दाग है, तो स्टेन रिमूवर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
सफेद कपड़ों को धोने के लिए पानी में डिटर्जेंट के साथ दो ढक्कन व्हाइट ब्लीच डालें।
सफेद कपड़ों को भिगोने से पहले ब्रश से स्टेन को साफ करें और इसके बाद गर्म पानी में भिगोएं।
कपड़ों को धुलने के बाद उनको पड़ा न रहने दें, बल्कि इन्हें फौरन सुखाएं।
कपड़ों को सीधे धूप में सुखाना चाहिए, क्योंकि सफेद कपड़ों का रंग जाने का डर नहीं होता है।
जो लोग रेगुलर सफेद कपड़े नहीं पहनते हैं, तब भी उनको महीने में एक बार धोकर सुखाकर रखें।
सफेद कपड़ों से पीलापन दूर करने के हैक्स
बेकिंग सोडा
नेचुरल क्लीनर की तरह कपड़ों की चमक वापस लौटाता है।
व्हाइट विनेगर
व्हाइट विनेगर पीले और जिद्दी दाग व बदबू को हटाने में काफी असरदार होता है।
नमक और नींबू
नमक और नींबू के ब्लीचिंग इफेक्ट से कपड़े साफ दिखते हैं।
हाइड्रोन पैराऑक्साइड
यह एक ऐसा ब्लीच है, जोकि कपड़ों के पीलेपन को कम करता है।
ऑक्सीजन बेस्ड ब्लीच
यह कपड़ों की सफेदी और चमक को लौटाता है।
डिशवॉसिंग लिक्विड
पीले और ऑयली दाग को हटाने में सहायता करता है।
एस्पिरिन टैबलेट
इसको पानी में घोलकर कपड़े भिगोने से दाग खत्म हो जाते हैं।
लॉन्ड्री डिटर्जेंट
कपड़ों पर लगे दाग पर इसको रगड़ने से दाग चला जाता है।
ब्लूइंग एजेंट या नील
इसका इस्तेमाल करने से कपड़े साफ, नीले और चमकदार दिखते हैं।