मानसून का सीजन आते ही घरों में मच्छरों की संख्या बढ़ने लगती है। मच्छरों से न सिर्फ खुजली और परेशानी होती है, बल्कि मलेरिया, डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। आमतौर पर लोग घरों से मच्छरों को भगाने के लिए कॉइल या लिक्विड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें केमिकल भी मिला होता है, जोकि आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में आप मच्छरों को भगाने के लिए प्राकृतिक तरीके आजमा सकते हैं।
पुराने जमाने में लोग मच्छरों को भगाने के लिए नीम की पत्ती का धुआं करते थे, जिनको धुएं से दिक्कत होने लग जाती है। तो वह अन्य तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको नीम को इस्तेमाल करने के अन्य तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। जोकि मच्छरों से छुटकारा दिलाने में मदद करेंगे।
नीम की पत्तियों का स्प्रे
नीम की पत्तियों का स्प्रे मच्छरों से निजात पाने का सबसे आसान तरीका है। कुछ नीम की पत्तियों को लेकर इनको पाने में अच्छे से उबाल लें। जब पानी का रंग बदल जाए और पत्तियां मुलायम हो जाएं, तो पानी को ठंडा करने के बाद छान लें। इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर घर के कोनों, पर्दों और उन जगहों पर स्प्रे करें, जहां मच्छर अधिक दिखते हैं। इससे मच्छर भाग जाएंगे।
नीम की पत्तियां
नीम की पत्तियों को रखना मच्छरों को घर में आने से रोकने के लिए एक प्राकृतिक रुकावट की तरह है। ताजी नीम की पत्तियां लेकर जाली वाली खिड़कियों, दरवाजों या वेंटिलेशन वाली जगह पर रख दें या फिर लटका दें। नीम की पत्तियों की गंध घर में मच्छरों को घुसने से रोकेगी। चाहें तो आप बाथरूम की खिड़की पर भी रख सकते हैं।
नीम का लेप
स्किन को मच्छर से बचाने के लिए नीम का लेप बना सकते हैं। इसके लिए ताजा नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल मिला सकते हैं। सोने से पहले इस लेप को हाथ-पैर और गर्दन पर लगा सकते हैं। इसकी गंध से मच्छर आपके पास नहीं आएंगे।
नीम की पत्तियों की धूनी
मच्छरों से निजात पाने के लिए आप नीम की पत्तियों की धूनी बना सकती हैं। कुछ नीम की पत्तियों को एक छोटी कटोरी या किसी मिट्टी के बर्तन में रखकर जलाएं। इससे हल्का धुआं निकलता है और यह मच्छर को भगाने में प्रभावी होता है। इससे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। इससे पालतू जानवरों और बच्चों को दूर रखना चाहिए।
नीम के पानी का पोछा
मच्छर से छुटकारा दिलाने के लिए आप नीम की पत्तियों से बना पोंछा भी लगा सकती हैं। जैसे आपने स्प्रे का घोल बनाया था, उसमें पानी की मात्रा बढ़ाकर ठंडाकर लें। फिर जब पोछा लगाएं, तो इसको पानी में मिला लें। इससे फर्श पर रहने वाले मच्छरों और अंडों को खत्म करने में सहायता मिलेगी। इसकी गंध से मच्छर भी भाग जाएंगे। आप चाहें तो पोछा वाले पानी में नीम ऑयल भी मिला सकते हैं।