Jhadu Ko Kaise Saaf Karen: कहीं आपका झाड़ू ही तो नहीं फैला रहा गंदगी, तुरंत अपनाएं ये कमाल के टिप्स

By Ek Baat Bata | Sep 02, 2025

क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप झाड़ू से घर की साफ-सफाई करने गए और इससे घर और भी गंदा हो गया। जिस कारण काम और भी बढ़ जाता है। यह समस्या सिर्फ नई झाड़ू में नहीं बल्कि पुरानी के साथ भी होता है। क्योंकि जब महीनों तक एक ही झाड़ू का इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें बाल, गंदगी, धूल और ना जाने क्या-क्या फंस जाता है। इससे सफाई करने पर घर और भी अधिक गंदा हो जाता है।

अगर आपका झाड़ू भी घर की सफाई करने की बजाय और गंदा कर देता है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपनाकर आप झाड़ू की गंदगी को साफ कर सकते हैं। इन नुस्खों को अपनाने से घर की सफाई करने से घर भी गंदा नहीं होगा।

नमक के पानी से साफ करें

इस हैक के लिए सबसे पहले एक बाल्टी में गुनगुना पानी लें। फिर पानी में 4-5 चम्मच सफेद नमक डालें। इस घोल में गंदे झाड़ू को 15 मिनट के लिए रेशों वाले हिस्से को भिगोकर छोड़ दें। फिर झाड़ू को निकालकर निचोड़ लें और धूप में सूखने के लिए रख दें। सुखाने के बाद इस झाड़ू को झाड़ने से सारी धूल निकल जाएगी।

नारियल तेल

सबसे पहले झाड़ू को नल के नीचे रखकर पानी की सहायता से साफ कर लें। इसके बाद नारियल तेल को झाड़ू के रेशों पर लगाकर हल्के हाथों से फैला लें। नारियल तेल की चिकनाई से झाड़ू पर जमी गंदगी आसानी से निकल जाएगी। वहीं नई झाड़ू पर भी नारियल तेल हमेशा लगाना चाहिए।

पुरानी कंघी से दूर होगी गंदगी

अगर झाडू़ से अधिक गंदगी निकल रही है, तो बालों वाले एक पुराने कंघे की सहायता से साफ करें। इसके रेशों को बालों की तरह कंघी करें। इससे कंघी में फंस कर झाड़ू की धूल, गंदगी और मिट्टी आसानी से बाहर निकल जाएगी।

डिटर्जेंट और पानी से करें साफ

झाड़ू अगर काफी पुरानी हो चुकी है और उस पर मिट्टी की लेयर दिखने लगी है। तो उसको साफ करने के लिए डिटर्जेंट और गुनगुने पानी का एक घोल तैयार करें। इसमें झाड़ू के रेशे वाले हिस्से को करीब 10 मिनट तक भिगोएं। इसके बाद पानी से साफ करके झाड़ू को सुखा लें। इस तरह से झाड़ू पर लगी गंदगी साफ हो जाएगी।