रसोई में धनिया, मिर्च, अन्य सब्जियां और पेपर की कटिंग के लिए ज्यादातर लोग कैंची का इस्तेमाल करते हैं। रोजाना इस्तेमाल होने की वजह से कई बार कैंची की धार कम या फिर खत्म हो जाती है। ऐसे में बहुत सारे लोग पुरानी कैंची फेंककर नई कैंची खरीद लेते हैं। फिर नई कैंची में धार तेज कराने के लिए दुकान के चक्कर लगाते हैं या फिर खुद ही घर पर किसी लोहे की चीज से धार रखते हैं। अगर आप भी कैंची में धार लगाने के लिए इसको ब्लेड पर रगड़ते हैं, तो कुछ दिनों बाद ही ब्लेड घिसने लगती है।
ऐसे स्थिति में न चाहते हुए भी कैंची को फेंकना पड़ जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घिसी हुई कैंची की धार को गैस फ्लेम की मदद से सही कर सकती हैं। वहीं इसके लिए आपको किसी भी तरह के उपकरण या मेहनत की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप बिना दुकान के चक्कर और बिना रगड़े कैंची की शर्पनेस को कैसे तेज कर सकती हैं।
कैंची की धार तेज करने का तरीका
अगर आपके घर में भी इस्तेमाल होने वाली कैंची की धार कम हो गई है, तो आप गैस फ्लेम वाले नुस्खे की सहायता से कैंची की गायब धार को 1 मिनट में फिर से पहले जैसी तेज कर सकती हैं।
जरूरी सामान
एल्युमिनियम फॉयल
गैस
माचिस
कार्डबोर्ड
ऐसे तेज करें कैंची की धार
कैंची की धार तेज करने के लिए सबसे पहले सूती कपड़े की सहायता से अच्छे से साफ कर लें।
अब गैस जलाकर लो फ्लेम करें।
फिर कैंची को ओपन कर ब्लेड को गैस की फ्लेम पर 2-5 मिनट तक अलट-पलट कर गर्म करें।
ध्यान रखें कि कैंची को पकड़ने वाला होल्डर गर्म न हो पाए।
फिर कैंची को लेकर कार्डबोर्ड को काटते हुए 6-7 बार चलाएं।
इस आसान तरीके से आप पाएंगे कि कैंची की धार पहले से काफी बेहतर हो गई है।
दूसरा तरीका
एल्युमिनियम फॉयल की सहायता से आप आसानी से कैंची की धार को तेज कर सकती हैं। एल्युमिनियम फॉयल का एक टुकड़ा लेकर कई परतों में मोड़कर इसकी एक मोटी शीट बना लें। अब इस शीट को कम धार वाली कैंची पर बार-बार रगड़ें या काटें। फॉयल कैंची के ब्लेडों को आपस में रगड़ें, यह उसकी धार को तेज करने में मदद करता है।